बोलेरो पर पथराव से महिला की मौत:झल्लारा में 2 आरोपी गिरफ्तार, 1 अपचारी बालक निरुद्ध
सलूंबर के झल्लारा क्षेत्र में बोलेरो गाड़ी पर पथराव के कारण एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अपचारी बालक को निरुद्ध किया गया है। यह घटना 31 दिसंबर 2025 की शाम को हुई। परिवादी अपने रिश्तेदारों के साथ चिबोड़ाघाटी में एक रिटायरमेंट कार्यक्रम से लौट रहे थे। उनकी बोलेरो गाड़ी में कई महिलाएं सवार थीं। झड़ाप स्कूल के पास तीन बाइक सवार युवकों ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। जब ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी, तो आरोपियों ने पीछा किया और सागड़ा वाले खेत के पास बोलेरो पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव के दौरान, बोलेरो की पिछली सीट पर बैठी मोती बाई (पत्नी धनिया मीणा, निवासी बड़ातलाब) के गले में एक पत्थर लगा। वह उस समय खिड़की खोलकर बैठी थीं। गंभीर चोट लगने के कारण वह बेहोश हो गईं। परिजनों ने उन्हें पहले भबराणा अस्पताल, फिर सलूंबर अस्पताल और अंत में उदयपुर के गीतांजलि हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवादी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी युवक समाज के कार्यक्रमों में आते-जाते रहते थे, इसलिए वे उन्हें पहले से पहचानते थे। आगे परिवादी ने बताया, गाड़ी न रोकने पर आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से पत्थर फेंके, जिससे मोती बाई की मौत हो गई। जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन चावला के सुपरविजन और वृत्ताधिकारी हेरम्ब जोशी के मार्गदर्शन में झल्लारा थाना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की। पुलिस ने अनिल पिता लालशंकर बरगोट (23, निवासी करवाखास, थाना आसपुर, जिला डूंगरपुर) और नेपाल पिता नाथूराम डामोर (19, निवासी भोड़न का वेला, थाना साबला, जिला डूंगरपुर) को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा, एक अपचारी बालक को भी निरुद्ध किया गया है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी जय किशन, कॉन्स्टेबल नीरज पाटीदार और कॉन्स्टेबल कपिल की विशेष भूमिका रही। जिला सलूंबर की डीएसटी और विभिन्न थाना पुलिस टीमों ने भी जांच में सहयोग प्रदान किया।
सलूंबर के झल्लारा क्षेत्र में बोलेरो गाड़ी पर पथराव के कारण एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अपचारी बालक को निरुद्ध किया गया है।