श्रीगंगानगर में 2 से 10 तक आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टियां:शीतलहर के चलते कलेक्टर ने जारी किए आदेश; पोषण और स्वास्थ्य सेवाएं जारी रहेंगी
श्रीगंगानगर जिले में शीतलहर और तेज ठंड का कहर जारी है। जिसके चलते जिला कलेक्टर ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 2 जनवरी से 10 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की है। इस संबंध में कलेक्टर की और से आदेश जारी किया गया है। आदेश में बताया- अत्यधिक ठंड से छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। इसी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। हालांकि, राहत की बात यह है कि आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़ी अन्य जरूरी सेवाएं बिना किसी रुकावट के जारी रहेंगी। वहीं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की निर्धारित समय पर केंद्रों पर मौजूद रहने और सभी सेवाएं सुचारू रूप से जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। इन सेवाओं पर कोई असर नहीं पोषण पर नहीं पड़ेगा असर इस दौरान केंद्र पर आने वाले बच्चों को गर्म पका हुआ भोजन टेक होम राशन के रूप में दिया जाएगा। इससे बच्चों का पोषण स्तर बना रहेगा। प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को आदेश की सख्त पालना करने के निर्देश दिए हैं। ठंड से बचाव के लिए यह फैसला बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है।
श्रीगंगानगर जिले में शीतलहर और तेज ठंड का कहर जारी है। जिसके चलते जिला कलेक्टर ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 2 जनवरी से 10 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की है। इस सम्बंध में कलेक्टर की और से आदेश जारी किया गया है। आदेश में बताया- अत्यधिक ठंड से छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। इसी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। हालांकि, राहत की बात यह है कि आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़ी अन्य जरूरी सेवाएं बिना किसी रुकावट के जारी रहेंगी। वहीं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की निर्धारित समय पर केंद्रों पर मौजूद रहने और सभी सेवाएं सुचारू रूप से जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। इन सेवाओं पर कोई असर नहीं पोषण पर नहीं पड़ेगा असर इस दौरान केंद्र पर आने वाले बच्चों को गर्म पका हुआ भोजन टेक होम राशन के रूप में दिया जाएगा। इससे बच्चों का पोषण स्तर बना रहेगा। प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को आदेश की सख्त पालना करने के निर्देश दिए हैं। ठंड से बचाव के लिए यह फैसला बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है।