टोंक में ममता जाट मंजुला के 2 गजल संग्रह विमोचित:राजस्थान साहित्य अकादमी के सहयोग से प्रकाशित संग्रह, शामिल हुए बड़े कवि, साहित्यकार
टोंक ने साहित्य और गजल के क्षेत्र में एक और पहचान बनाई है। शिक्षिका, कवयित्री और गजलकार ममता जाट मंजुला के दो गजल संग्रह आपकी इनायतें और अतरंगी का विमोचन देश और प्रदेश के साहित्यकारों, गजलकारों और कवियों की मौजूदगी में किया गया। कार्यक्रम में रचनाओं का पाठ हुआ और साहित्यकारों ने ममता जाट मंजुला का उत्साहवर्धन किया। साहित्य जगत में टोंक की नई उपलब्धि साहित्य और गजल के क्षेत्र में टोंक ने एक और उपलब्धि हासिल की है। शिक्षिका, कवयित्री और गजलकार ममता जाट मंजुला के गजल संग्रह आपकी इनायतें और दूसरा काव्य संग्रह अतरंगी का विमोचन किया गया। इस अवसर पर देश और प्रदेश के नामी साहित्यकार, गजलकार और कवि मौजूद रहे। राजस्थान साहित्य अकादमी के सहयोग से प्रकाशित संग्रह ममता जाट मंजुला ने बताया कि गजल संग्रह आपकी इनायतें राजस्थान साहित्य अकादमी के आर्थिक सहयोग से प्रकाशित हुआ है। इसी के साथ उनके दूसरे काव्य संग्रह अतरंगी का भी विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि और वक्ताओं ने रखे विचार विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष और राजस्थान उर्दू अकादमी के पूर्व मुख्य प्रॉक्टर जयपुर अध्यक्ष डॉ हुसैन रजा खान रहे। मुख्य वक्ता वरिष्ठ साहित्यकार और गीतकार गोविंद भारद्वाज रहे। उर्दू साहित्यकार आलोचक और शायर डॉ अरशद अब्दुल हमीद तथा शायर और गजलकार महबूब अली महबूब ने भी अपने विचार रखे। विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा एवं वरिष्ठ साहित्यकार सुभाष चंद्र शर्मा, आर एल दीपक, वरिष्ठ साहित्यकार और आलोचक डॉ मनु शर्मा, वरिष्ठ उर्दू साहित्यकार डॉ अजीजुल्लाह शिरानी और अशोक सक्सेना उपस्थित रहे। साहित्यकारों और कवियों ने सुनाईं रचनाएं इस अवसर पर प्रसिद्ध शायर शाद कैफी, रमेश चौधरी, मुमताज उस्मानी, महबूब उस्मानी, विनोद कुमार शर्मा, डॉ माकूल नदीम, हनुमान बोहरा, शिवराज कुर्मी, वसील्लाह बेग, एडवोकेट सारिका चौधरी, डॉ सैयद बदर अहमद, शायर अंजुम शेफी, भगवान भंडारी, जाहिद टोंकी, बी एल बैरवा, राजकुमार रजक, लक्ष्मीनारायण चौधरी, नारायण सिंह चौधरी, विजय चौधरी, कुलदीप चौधरी, हर्षवर्धन चौधरी, किशन लाल चौधरी, सत्यनारायण चौधरी, ध्रुवसत्य शर्मा, विष्णु शर्मा, निहारिका, दिव्या और मोहित सहित कई साहित्यकारों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। ममता जाट मंजुला का किया गया सम्मान कार्यक्रम के दौरान साहित्यकारों और साहित्य प्रेमियों ने ममता जाट मंजुला का माला पहनाकर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का मंच संचालन हरिराम किवाड़ा ने किया। नवोदित साहित्यकारों को आगे बढ़ा रहा साहित्य सारथी मंच विदित रहे कि ममता जाट मंजुला की अध्यक्षता में टोंक में साहित्य सारथी मंच नवोदित कवि और साहित्यकारों को लगातार आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है। इस मंच से जुड़े सभी सदस्य और टोंक के साहित्य प्रेमी कार्यक्रम में मौजूद रहे।


