जालोर में नागरिक-सुरक्षा स्वयं सेवकों के आवेदन की लिस्ट जारी:2 जनवरी तक होगा आयोजन, पहले दिन 275 आवेदकों ने लिया भाग
जालोर जिले में नवीन नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के चयन के लिए पात्र आवेदकों के शारीरिक दक्षता परीक्षण का कार्यक्रम जिला प्रशासन ने जारी कर दिया है। यह परीक्षण 29 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक जालोर स्थित शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कुल 1379 आवेदकों की जांच की जाएगी। पहले दिन क्रम संख्या 1 से 275 तक के आवेदकों ने दौड़ सहित अन्य शारीरिक परीक्षणों में भाग लिया। परीक्षण सुबह 10 बजे जालोर से आहोर रोड पर स्थित शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम में शुरू हुआ। जिला कलेक्टर एवं नियंत्रक नागरिक सुरक्षा के आदेशानुसार प्राप्त आवेदनों में से पात्र पाए गए आवेदकों को निर्धारित तिथि पर स्टेडियम में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। शारीरिक फिटनेस परीक्षण आवेदन सूची में दिए गए क्रमांक के अनुसार किया जा रहा है, ताकि प्रक्रिया पारदर्शी और व्यवस्थित रूप से पूरी हो सके। 5 दिनों में सभी आवेदकों का होगा परीक्षण कार्यक्रम के अनुसार क्रम संख्या 276 से 550 तक के आवेदकों का परीक्षण 30 दिसंबर को, 551 से 825 तक का 31 दिसंबर को, 826 से 1100 तक का 1 जनवरी 2026 को और 1101 से 1379 तक के आवेदकों का परीक्षण 2 जनवरी 2026 को किया जाएगा। इस तरह पांच दिनों में सभी पात्र आवेदकों की शारीरिक जांच पूरी की जाएगी। डॉक्यूमेंट साथ लाना अनिवार्य परीक्षण के दौरान आवेदकों को पुलिस सत्यापन, स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, आधार कार्ड सहित सभी आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रतियां साथ लाना अनिवार्य किया गया है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथि पर अनुपस्थित रहने वाले आवेदकों का आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। वेबसाइट पर उपलब्ध है आवेदकों की सूची जिला प्रशासन ने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षण में शामिल होने वाले आवेदकों की सूची आधिकारिक वेबसाइट jalore.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है, जहां से आवेदक अपना क्रमांक और निर्धारित तिथि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
जालोर जिले में नवीन नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के चयन के लिए पात्र आवेदकों के शारीरिक दक्षता परीक्षण का कार्यक्रम जिला प्रशासन ने जारी कर दिया है। यह परीक्षण 29 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक जालोर स्थित शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम में आयोजित किया जा

