टोंक में 2 लाख की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार:घर में छुपाकर रखी थी; 42 हजार से ज्यादा कैश भी बरामद
टोंक में डिग्गी थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने डिग्गी की एक बस्ती के एक घर में दबिश देकर एक युवक को 2 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 42 हजार रुपए से ज्यादा नगदी भी जब्त की हैं। एसपी राजेश कुमार मीना के निर्देश पर जिला स्पेशल टीम प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में टीम अवैध मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई कर रही है। इस कड़ी में डीएसटी प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी और डिग्गी थानाधिकारी गोपाल चौधरी ने मय टीम के डिग्गी कस्बे की सांसी बस्ती के एक घर में दबिश दी गई। डिग्गी थानाधिकारी गोपाल चौधरी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान आरोपी मनीष (28)पुत्र राधेश्याम को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 8.81 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की गई। उसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 2 लाख रुपए है। वहीं पुलिस ने स्मैक की खरीद-फरोख्त में काम में लिए गए 42,860 रुपए भी जब्त किए है। पुलिस ने आरोपी के एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी से नशे के नेटवर्क, अन्य संलिप्त व्यक्तियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। इनपुट: दीपांशु पाराशर,डिग्गी।
टोंक में डिग्गी थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने डिग्गी की एक बस्ती के एक घर में दबिश देकर एक युवक को 2 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 42 हजार रुपए से ज्यादा नगदी भी जब्त की हैं।
.
एसपी राजेश कुमार मीना के निर्देश पर जिला स्पेशल टीम प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में टीम अवैध मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई कर रही है। इस कड़ी में डीएसटी प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी और डिग्गी थानाधिकारी गोपाल चौधरी ने मय टीम के डिग्गी कस्बे की सांसी बस्ती के एक घर में दबिश दी गई।
डिग्गी थानाधिकारी गोपाल चौधरी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान आरोपी मनीष (28)पुत्र राधेश्याम को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 8.81 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की गई। उसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 2 लाख रुपए है। वहीं पुलिस ने स्मैक की खरीद-फरोख्त में काम में लिए गए 42,860 रुपए भी जब्त किए है। पुलिस ने आरोपी के एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी से नशे के नेटवर्क, अन्य संलिप्त व्यक्तियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
इनपुट: दीपांशु पाराशर,डिग्गी।