नए साल से पहले सोना-चांदी सस्ती:2 दिन में गोल्ड 6300 रुपए टूटा, सिल्वर की रेट 16 हजार रुपए गिरी
भारत में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी सोने और चांदी की कीमतों में नए साल से पहले बड़ी गिरावट का दौर शुरू हो गया है। बीते दो दिनों में सर्राफा बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिली है। स्टैंडर्ड सोने की कीमत करीब 6300 रुपए टूटकर 1 लाख 36 हजार 200 रुपए पर आ गई है, जबकि चांदी में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। चांदी की कीमत प्रति किलो 16 हजार रुपए गिरने के बाद अब 2 लाख 36 हजार 500 रुपए पर बनी हुई है। सर्राफा व्यापारियों के अनुसार फिलहाल बाजार में अस्थिरता बनी हुई है, आने वाले कुछ दिनों तक सोने और चांदी दोनों की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। निवेशकों और खरीदारों की नजरें अब अंतरराष्ट्रीय बाजार और वैश्विक संकेतों पर टिकी हुई हैं। मांग बढ़ी, सप्लाई अटकी सर्राफा व्यापारी राकेश खंडेलवाल ने बताया कि इस समय दुनिया भर के बाजारों में फिजिकल चांदी की भारी कमी देखने को मिल रही है। बड़े व्यापारी, निवेशक और अंतरराष्ट्रीय बैंक वास्तविक चांदी खरीदने के बजाय केवल कागजी सौदे कर रहे हैं। इससे चांदी की मांग तो तेजी से बढ़ी है, लेकिन सप्लाई पूरी तरह अटक गई है। इसी वजह से पहले चांदी की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची और अब मुनाफा वसूली के चलते इसमें तेज गिरावट दर्ज की जा रही है। और गिर सकते हैं सोने के दाम उन्होंने बताया कि मौजूदा गिरावट ज्यादा समय तक टिकने की संभावना नहीं है, क्योंकि वैश्विक स्तर पर चांदी की मांग अब भी मजबूत बनी हुई है। वहीं सोने के दाम भी रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसलने के बाद आगे और गिर सकते हैं। बाजार विशेषज्ञों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमत 1 लाख 35 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक भी आ सकती है। जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी ताजा भाव के अनुसार जयपुर बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 10 ग्राम के लिए 1 लाख 36 हजार 200 रुपए पर पहुंच गई है। वहीं 22 कैरेट सोना 1 लाख 27 हजार 400 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिक रहा है। 18 कैरेट सोने की कीमत 1 लाख 6 हजार 200 रुपए प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट सोना 84 हजार 500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। चांदी रिफाइन की कीमत 2 लाख 36 हजार 500 रुपए प्रति किलो दर्ज की गई है। व्यापारियों का कहना है कि कीमतों में आई इस गिरावट से शादी-विवाह और निवेश के लिए सोना-चांदी खरीदने वालों को कुछ राहत मिल सकती है।