पलाना कलां में प्रीमियर लीग सीजन-2 के रोमांचक मुकाबले:ASP अंजना सुखवाल बोलीं- हार होगी तो अगले चरण में जीत जरूर मिलेगी
उदयपुर जिले के मावली क्षेत्र के पलाना कलां गांव में प्रीमियर लीग सीजन-2 का उद्घाटन एडिशनल एसपी अंजना सुखवाल ने किया। कार्यक्रम में ASP सुखवाल ने कहा कि खेल भावना से सभी जुड़े रहे। हार-जीत कोई मायने नहीं रखती। अगर हार होती है तो अगले चरण में जीत भी हमें मिलेगी। सकारात्मक नजरिये से खेल भावना से हमें जुड़े रहकर आगे बढ़ना है। उद्घाटन मैच तनु बाला टाइगर और शिवाय क्लब के बीच हुआ, जिसमें तनु बाला टाइगर ने जीत हासिल की। दूसरा मैच डीएनटी और चारभुजा सिक्योरिटी के बीच हुआ, जिसमें चारभुजा टीम विजयी रही। इसके अलावा अन्य मैच में श्रीजी मिनरल ने श्रीजी विहार को और श्रीनाथ सिल्वर ने किंग्स इलेवन पलाना को हराया। इसी तरह श्रीजी विहार और किंग्स इलेवन पलाना के बीच मैच में किंग्स इलेवन पलाना ने जीत दर्ज की। श्रीजी मिनरल ने कृष्णा क्लब को शिवाय क्लब ने श्रीनाथ सिल्वर को हराया। एक मैच में चारभुजा सिक्योरिटी ने सांवरिया सिल्वर को हराया।
उदयपुर जिले के मावली क्षेत्र के पलाना कलां गांव में प्रीमियर लीग सीजन 2 का उद्घाटन उदयपुर की एडिशनल एसपी अंजना सुखवाल ने किया। कार्यक्रम ASP सुखवाल ने कहा कि खेल भावना से सभी जुड़े रहे। हार-जीत कोई मायने नहीं रखती। अगर हार होती है तो अगले चरण में जीत भी हमें प्राप्त होगी। सकारात्मक दृष्टिकोण से खेल भावना से हमें जुड़े रहकर आगे बढ़ना है। उद्घाटन मैच तनु बाला टाइगर और शिवाय कल्ब के बीच हुआ जिसमें तनु बाला टाइगर विजयी रही। दूसरा मैच डीएनटी और चारभुजा सिक्युरिटी के बीच हुआ जिसमें चारभुजा टीम विजयी रही। इसके अलावा अन्य मैच में श्रीजी मिनरल ने श्रीजी विहार को तथा श्रीनाथ सिल्वर ने किंग्स इलेवन पलाना को हराया। इसी तरह श्रीजी विहार और किंग्स इलेवन पलाना के बीच मैच में किंग्स इलेवन पलाना ने जीत दर्ज की। श्रीजी मिनरल ने कृष्णा क्लब को शिवाय क्लब ने श्रीनाथ सिल्वर को हराया। एक मैच में चारभुजा सिक्योरिटी ने सांवरिया सिल्वर को हराया।