पाकिस्तान सीमा पर 'बॉर्डर-2' की टीम करेगी हथियारों की पूजा:BSF जवानों के बीच ‘घर कब आओगे’ गाना करेंगे लॉन्च; वरुण धवन, सोनू निगम जैसलमेर पहुंचे
जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर सनी देओल स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का गाना 'घर कब आओगे' BSF जवानों के बीच आज शाम लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए अभिनेता वरुण धवन, अहान शेट्टी, सिंगर सोनू निगम और निर्माता भूषण कुमार जैसलमेर पहुंच गए हैं। तनोट माता मंदिर के सामने एम्फीथिएटर में सनी देओल, सोनू निगम, वरुण धवन और अहान शेट्टी गाने पर लाइव परफॉर्मेंस देंगे। इस दौरान म्यूजिक डायरेक्टर मिथुन और गीतकार मनोज मुंतशिर भी मौजूद रहेंगे। अनुराग सिंह निर्देशित फिल्म 'बॉर्डर 2' की टीम तनोट माता मंदिर में दर्शन करने भी जाएगी। यहां वे तनोट माता की आरती में शामिल होंगे और हथियारों की पूजा भी करेंगे। तनोट माता से जुड़ी सनी देओल की आस्था सनी देओल का तनोट माता से जुड़ाव नया नहीं है। साल 2023 में फिल्म 'गदर 2' की रिलीज से पहले भी सनी देओल जैसलमेर आए थे। तनोट माता की आरती में शामिल होकर फिल्म की सफलता की मन्नत मांगी थी। 'गदर 2' ने देश में 500 कराेड़ से ज्यादा का कारोबार किया और कई रिकॉर्ड बनाए। सनी देओल का मानना है कि तनोट माता की कृपा से उनके करियर को नई दिशा मिली। उनके इसी विश्वास के चलते 'बॉर्डर 2' जैसी महत्वाकांक्षी फिल्म के गाने को किसी सिनेमाघर, स्टूडियो या होटल के बजाय उसी पावन भूमि से लाॅन्च करने का निर्णय लिया, जहां देश की रक्षा करने वाले जवान तैनात रहते हैं। तनोट माता का मंदिर शौर्य और शक्ति का प्रतीक माना जाता है। सोल्जर्स के परिवारों की भावनाओं को दर्शाता 'घर कब आओगे' 'बॉर्डर 2' का गाना 'घर कब आओगे' केवल फिल्मी सॉन्ग नहीं है, बल्कि उन परिवारों की भावना को दर्शाता है, जिनके बेटे, पति या पिता देश की सीमाओं पर तैनात रहते हैं। इस गाने के माध्यम से फिल्म में देशभक्ति और भावनात्मक जुड़ाव को सामने लाने की कोशिश की गई है। इस गाने को सोनू निगम, अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा और दिलजीत दोसांझ ने गाया है। सोनू निगम इससे पहले साल 1997 की फिल्म 'बॉर्डर' में 'संदेशे आते हैं' जैसे गाने को आवाज दे चुके हैं। अब उन्होंने इसके सीक्वल 'बॉर्डर 2' में सॉन्ग 'घर कब आओगे' नए अंदाज में गाया है। यह गाना फिल्म की भावनात्मक कड़ी को और मजबूत करता है। तनोट माता मंदिर के सामने बने एम्फीथिएटर में इस गाने की लॉन्चिंग के दौरान अद्भुत दृश्य देखने को मिलेगा। टी-सीरीज और जेपी फिल्म्स ने इसे एक ‘सिनेमाई इवेंट’ से ज्यादा एक ‘सैनिक सम्मान समारोह’ का रूप दिया है। सनी का BSF के जवानों से जुड़ाव सनी देओल पिछले साल अप्रेल में फिल्म 'जाट' के प्रमोशन के दौरान तनोट माता मंदिर आए थे। यहां उन्होंने BSF के जवानों के साथ 'गदर' के गानों पर डांस किया और उनके साथ लंगर में खाना खाया। मंदिर के पुजारियों और वहां तैनात जवानों का कहना है- सनी देओल यहां एक सुपरस्टार की तरह नहीं, बल्कि एक श्रद्धावान भक्त की तरह आते हैं। वे घंटों मंदिर के संग्रहालय में बिताते हैं, जहां 1971 के युद्ध की निशानियां रखी हैं। इसी जुड़ाव ने उनके भीतर के 'बॉर्डर' के किरदार ‘मेजर कुलदीप सिंह’ को आज भी जिंदा रखा है। भारत-पाक बॉर्डर पर 'जाट' और 'गदर 2' के प्रमोशन के समय की PHOTOS... ...... ये खबर भी पढ़ें... बॉर्डर 2 का टीजर लॉन्च:धर्मेंद्र के निधन के बाद सनी का पहला फिल्म प्रमोशन का इवेंट, वरुण धवन-अहान शेट्टी भी पहुंचे विजय दिवस के मौके पर सनी देओल स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 का टीजर लॉन्च कर दिया गया है। मुंबई में आयोजित ग्रैंड टीजर लॉन्च इवेंट में सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी मौजूद रहे। उनके साथ फिल्म के डायरेक्टर अनुराग सिंह भी मंच पर नजर आए। (पूरी खबर पढ़ें) 'मैं निकला गड्डी लेके' पर जैसलमेर में नाचे सनी देओल:BSF जवानों के साथ झूमे, 'जाट' के लिए तनोट माता के दरबार में मांगी मन्नत बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर अभिनेता सनी देओल भारत-पाक बॉर्डर स्थित तनोट माता मंदिर पहुंचे। तनोट माता मंदिर के दर्शन कर उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'जाट' की सफलता की कामना की। (पूरी खबर पढ़ें) सरहद पर सनी देओल का 'गदर':तनोट मंदिर में की पूजा, BSF जवानों के साथ लड़ाया पंजा, किया डांस बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल अपनी आने वाली फिल्म गदर-2 के प्रमोशन के लिए जैसलमेर पहुंचे। वे हेलिकॉप्टर से जोधपुर से सीधे भारत-पाक बॉर्डर स्थित तनोट माता मंदिर पहुंचे। (पूरी खबर पढ़ें)