सीकर में 2 जनवरी तक रींगस-खाटू मार्ग नो व्हीकल जोन:रींगस-बावड़ी-शाहपुरा मार्ग चालू रहेगा,आज लाखों की संख्या में भक्त आएंगे
साल के आखिरी दिन आज खाटूश्यामजी में लाखों की संख्या में भक्त पहुंचेंगे। ऐसे में आज सुबह 10 बजे से 2 जनवरी सुबह 10 बजे तक रींगस से खाटू तक का 17 किलोमीटर लंबा पैदल मार्ग पूरी तरह नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। रींगस एसडीएम बृजेश कुमार के आदेश में कहा गया है कि पैदल आने वाले भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए यह कदम उठाया गया। इस दौरान खाटूश्यामजी पैदल मार्ग (रींगस-लाखनी-लांपुवा-चौमूं पुरोहितान-खाटूश्यामजी, SH-113) पर कोई वाहन नहीं चलेगा। वाहनों के लिए वैकल्पिक रूट रींगस-बावड़ी ठीकरिया-शाहपुरा (NH-52) उपलब्ध रहेगा। मंदिर में आज रात भर दर्शन खुले रहेंगे, और आज-कल सबसे ज्यादा भीड़ का अनुमान है। मौसम में बादल और कोहरे के बावजूद भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ है। मंदिर प्रशासन ने भी कमर कस ली है। 5 जनवरी तक VIP दर्शन पर पूरी पाबंदी लगा दी गई है, ताकि सभी भक्तों को समान अवसर मिले। दर्शन के लिए 14 लाइनें चालू हैं, जिससे इंतजार कम हो रहा है। अगर भीड़ और बढ़ी तो चारण खेत जिगजैग रूट शुरू किया जाएगा, हालांकि इससे पहुंचने में थोड़ा ज्यादा वक्त लग सकता है। नववर्ष की पूर्व संध्या पर मंदिर को खास अंदाज में सजाया गया है। बाबा के दरबार में 5 जनवरी तक VIP दर्शन पर भी पूरी तरह रोक लगा दी गई है। दर्शनों के लिए सभी 14 लाइन चालू हैं। ऐसे में भक्तों को दर्शन के लिए भी कोई परेशानी नहीं हो रही। अब यदि भीड़ लगातार बढ़ती रहेगी तो चारण खेत जिगजैग को भी शुरू कर दिया जाएगा। ऐसे में श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने में थोड़ा ज्यादा समय लगेगा। न्यू ईयर के पहले मंदिर में भी विशेष सजावट की गई है। मंदिर परिसर को फूलों और आर्टिफिशियल आइटम्स से सजाया गया है। इसके अलावा गुब्बारों से भी सजावट की गई है। मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान खुद लगातार व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। फूलों, आर्टिफिशियल सामानों और गुब्बारों से परिसर जगमगा रहा है। मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान खुद व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। सुरक्षा के लिए 3 हजार जवान तैनात हैं, जो मेला क्षेत्र और आसपास की निगरानी कर रहे हैं। जरूरत पड़ने पर और फोर्स बुलाई जाएगी।