अवैध खनन में लगी 2 JCB और डंपर जब्त:खिंवसर के भावंडा क्षेत्र हुई कार्रवाई, प्रशासन ने दो दिन में 8 से ज्यादा वाहन पकड़े
नागौर जिले में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने गुरुवार देर रात कार्रवाई की है। खिंवसर तहसील के भावंडा क्षेत्र में खान विभाग की टीम ने छापेमारी कर लाइमस्टोन के अवैध खनन में लगी दो जेसीबी मशीनों और एक डंपर को मौके से जब्त किया है। अचानक हुई इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। कार्रवाई कलेक्टर और अधीक्षण खनि अभियंता के निर्देशन में की गई। खान विभाग की टीम ने देर रात भावंडा क्षेत्र में दबिश दी, जहां अवैध रूप से खनन कार्य किया जा रहा था। जब्त की गई मशीनों और डंपर को भावंडा पुलिस थाने के सुपुर्द कर दिया गया है। संबंधित लोगों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है। दो दिन में 8 से ज्यादा वाहन जब्त प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत बीते दो दिनों में जिले के विभिन्न इलाकों से अब तक आठ से अधिक वाहन जब्त किए जा चुके हैं। इनमें जेसीबी मशीनें, डंपर और ट्रैक्टर शामिल हैं, जो अवैध खनन, परिवहन और भंडारण में लिप्त पाए गए। खनि अभियंता जयप्रकाश गोदारा ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है। अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ खनिज नियमों के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
राज्य सरकार के निर्देशों के बाद नागौर जिले में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ सघन अभियान शुरू किया गया है। 27 दिसंबर 2025 को शासन द्वारा जारी आदेशों की पालना में जिला प्रशासन और खान विभाग की संयुक्त टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में खिंवसर तहसील के भावंडा क्षेत्र में देर रात बड़ी कार्रवाई की गई, जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। देर रात छापेमारी में मशीनें और डंपर पकड़े जिला कलेक्टर और अधीक्षण खनि अभियंता के निर्देशन में खान विभाग की टीम ने भावंडा क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान लाइमस्टोन के अवैध खनन में लगी दो जेसीबी मशीनों और एक डंपर को मौके से जब्त किया गया। जब्त किए गए इन वाहनों और मशीनों को भावंडा पुलिस थाने के सुपुर्द कर दिया गया है। फिलहाल संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। दो दिन में आठ वाहनों पर गिरी गाज अभियान के तहत पिछले दो दिनों में जिले के अलग-अलग इलाकों में हुई कार्रवाई में अब तक कुल आठ से अधिक वाहन जब्त किए जा चुके हैं। इनमें जेसीबी मशीनें, डंपर और ट्रैक्टर शामिल हैं, जो अवैध खनन और परिवहन के कार्यों में लिप्त पाए गए थे। आगामी दिनों में और तेज होगी कार्रवाई खनि अभियंता जयप्रकाश गोदारा ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में भी यह अभियान सतत रूप से जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ खनिज नियमों के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।