बांसवाड़ा में आधी रात को 2 एम्बुलेंस की टक्कर:मरीज सुरक्षित, हादसे के बाद एक एम्बुलेंस का चालक मौके से फरार
बांसवाड़ा के सबसे व्यस्त इलाकों में शामिल मोहन कॉलोनी चौराहे पर सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मरीजों को लेकर जा रही दो एम्बुलेंस आपस में जोरदार तरीके से टकरा गईं। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों एम्बुलेंस के अगले हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। लेकिन दोनों वाहनों में मौजूद मरीज सुरक्षित रहे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों एम्बुलेंस में सवार मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला। मगर, हादसे के बाद एक एम्बुलेंस का चालक मौके से फरार हो गया। उदयपुर और घाटोल की एम्बुलेंस आमने सामने टकराई मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 1 बजे एक छोटी एम्बुलेंस उदयपुर से मरीज को लेकर डेटकिया आंबापुरा की ओर जा रही थी। उसी समय घाटोल की ओर से आ रही 108 एम्बुलेंस एक अन्य मरीज को जिला अस्पताल लेकर आ रही थी। मोहन कॉलोनी चौराहे पर दोनों एम्बुलेंस बेकाबू होकर आमने सामने टकरा गईं। सन्नाटे के बीच हुई टक्कर से चौराहे पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। हादसे के बाद चालक फरार कोतवाली थानाधिकारी बुधाराम बिशनोई ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के बाद एक एम्बुलेंस का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों एम्बुलेंस में सवार मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला और अन्य वाहनों से उनके गंतव्य तक भिजवाया। चौराहे से हटवाएं क्षतिग्रस्त वाहन हादसे के बाद मोहन कॉलोनी चौराहे के बीचों बीच दोनों क्षतिग्रस्त एम्बुलेंस खड़ी होने से यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को सड़क से हटवाया, जिसके बाद यातायात को सामान्य किया गया। कोतवाली थानाधिकारी के अनुसार फरार चालक की तलाश की जा रही है। दोनों एम्बुलेंस को जब्त कर थाने ले जाया गया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ या फिर किसी तकनीकी खराबी की वजह से।
बांसवाड़ा के सबसे व्यस्त इलाकों में शामिल मोहन कॉलोनी चौराहे पर सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मरीजों को लेकर जा रही दो एम्बुलेंस आपस में जोरदार तरीके से टकरा गईं। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों एम्बुलेंस के अगले हिस्से पूर
