कोटा में 2 साल के बच्चे के पिता की मौत:बूंदी में खाना खाने के बाद अचानक हुआ था बेहोश, इलाज के दौरान दम तोड़ा
बूंदी जिले के एक युवक की कोटा में इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, युवक खेत में कीटनाशक छिड़कने के बाद घर लौटा था। घर पर खाना खाने के बाद उसे उल्टी हुई और फिर वह बेहोश हो गया। यह घटना बूंदी जिले के बसोली थाना क्षेत्र के नारायणपुर पंचायत के साहिखेड़ा गांव की है। राजूलाल (28) नामक युवक की कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बसोली थाना हेड कॉन्स्टेबल शंकरलाल ने बताया- देर रात पीसीआर के जरिए राजू लाल की मौत की सूचना मिली थी। जिस पर आज हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया। फिलहाल मौत के कारण सामने नहीं आए। परिजनों ने कीटनाशक छिड़कने से अचेत होना बताया है। मामले की जांच की जाएगी। 6 साल पहले हुई थी राजूलाल की शादी गांव के बाबूलाल रैगर ने बताया कि राजूलाल की शादी 6 साल पहले हुई थी और उसका 2 साल का बच्चा है। राजू अपने परिवार में सबसे बड़ा था, उसके दो छोटे भाई हैं। वह मजदूरी के साथ-साथ खेती भी करता था। बुधवार दोपहर लगभग 4 बजे वह खेत में फसल पर कीटनाशक छिड़क रहा था। खाना खाने के बाद हो गया था बेहोश बाबूलाल रैगर ने आगे बताया कि खेत से घर लौटने के बाद राजू ने खाना खाया। खाना खाते ही उसे उल्टी हुई और वह अचेत हो गया। ग्रामीणों की मदद से उसे बूंदी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे ड्रिप चढ़ाई गई। हालत बिगड़ने पर उसे रात को कोटा रेफर कर दिया गया, जहां रात 2 बजे के करीब उसकी मौत हो गई। राजू अपने परिवार की जिम्मेदारी संभालता था। उसके परिवार में 70 साल के पिता हैं, जिनकी पत्नी (राजू की मां) का पहले ही देहांत हो चुका है।
कीटनाशक के असर से मजदूर की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहे है कि मजूदर खेत मे दवा छिड़कर घर लौटा था। खाना खाने के बाद अचानक से तबियत बिगड़ गई। घटना बूंदी जिले के बसोली थाना क्षेत्र के नारायणपुर पंचायत के साहिखेड़ा गांव की है। मजदूर राजूलाल (28) की इलाज के दौरान कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में मौत हो गई। गांव के बाबूलाल रैगर ने बताया कि राजूलाल की 6 साल पहले शादी हुई थी। उसके 2 साल का बच्चा है। राजू अपने परिवार में सबसे बड़ा था। उससे छोटे दो भाई है। राजू मजदूरी के साथ साथ खेती भी करता था। बुधवार दोपहर 4 बजे करीब खेत मे फसल पर दवाई छिड़कर रहा था। खेत से घर लौटकर खाना खाया। खाना खाते ही उसे उल्टी हुई और अचेत हो गया। गांव वालों की मदद से उसे बूंदी हॉस्पिटल लाए। जहां उसे ड्रिप चढ़ाई गई। फिर रात को कोटा रैफर कर दिया। रात 2 बजे करीब उसकी मौत हो गई। परिवार की जिम्मेदारी राजू की संभालता था। घर राजू के 70 वर्षीय पिता है। मां की पहले ही मौत हो चुकी। बसोली थाना हेड कांस्टेबल शंकरलाल ने बताया की देर रात पीसीआर के जरिए राजू लाल की मौत की सूचना मिली थी। जिस पर आज हॉस्पिटल की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। फिलहाल मौत के कारण सामने नहीं आए। परिजनों ने कीटनाशक छिड़कने से अचेत होना बताया है। मामले की जांच की जाएगी।