अब रणथंभौर रोड पर सफाई व्यवस्था होगी दुरूस्त:टाइगर वॉच से सहयोग से 2 सफाई कर्मचारी लगाए, आटो टिपर से उठाएंगे कचरा
सवाई माधोपुर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और नगर विकास न्यास के सचिव आई ए एस अधिकारी गौरव बुडानिया ने पर्यटक क्षेत्र रणथम्भौर रोड पर सफाई व्यवस्था को सुचारू एवं दुरुस्त करने के लिए प्रभावी कदम उठाया है। बुड़ानिया की ओर से सामाजिक संगठनों स्वयं सेवी संस्थाओं से रणथम्भौर रोड पर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने और पर्यावरण संरक्षण की अपील की जा रही थी। इस कड़ी में टाइगर वॉच संस्था की ओर से सचिव बुडानिया के आग्रह पर मंगलवार को संस्था ने एक कचरा संग्रहण वाहन व दो सफाई कर्मचारी प्रतिदिन सफाई अभियान में सहयोग के लिए निशुल्क सीएसआर पर लगाए हैं। इस अभियान की शुरुआत गौरव बुडानिया द्वारा मंगलवार को जिला परिषद कार्यालय से कचरा संग्रहण गाड़ी को हरी झंडी दिखा कर शुरुआत की गई। क्लीन रणथंभौर इनिशिएटिव कार्यक्रम इस अवसर पर टाइगर वॉच संस्था के निदेशक धर्मेन्द्र खांडल ने नगर न्यास सचिव की इस पहल को सराहनीय बताया। टाइगर वॉच के ‘क्लीन रणथंभौर इनिशिएटिव’ कार्यक्रम के तहत रणथंभौर क्षेत्र में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को मजबूती देने की दिशा में कदम बढ़ाए गए हैं।्र इसके तहत रणथंभौर नेशनल पार्क की मुख्य सड़क के दोनों ओर से नियमित रूप से कचरा संग्रहण एवं उठाव का कार्य किया जाएगा, जिससे क्षेत्र की स्वच्छता बनाए रखने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।इस पहल के अंतर्गत टाइगर वॉच द्वारा दो महिला कर्मचारियों एवं एक वाहन ड्राइवर की नियुक्ति की गई है, जो प्रतिदिन सड़क किनारे फैले कचरे को एकत्र कर उसका उचित निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। स्वच्छता के प्रति होंगे जागरूक बुडानिया ने बताया कि यह पहल न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन में भी सहायक सिद्ध होगी। टाइगर वॉच का यह प्रयास रणथंभौर को स्वच्छ, सुंदर और पर्यावरण के अनुकूल बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। सचिव गौरव बुडानिया ने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए इस पहल से अन्य सामाजिक संगठनों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं से इस अभियान से जुड़कर पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता संवर्धन में सहयोग की अपील की है। बुड़ानिया ने कहा कि उनके द्वारा भविष्य में भी इस तरह के अभियान एवं नवाचार चलाकर लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के प्रयास आगे भी किए जायेंगे। जिससे आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आ सके।