बीकानेर में देर रात 2 गुटों में लाठियों-पत्थरों से हमला:जिला कलेक्टर-SP ऑफिस से 100 मीटर दूरी पर घेरकर पीटा, युवक गंभीर घायल
बीकानेर में सबसे व्यस्त इलाकों में शामिल एसपी ऑफिस के ठीक पास स्थित पब्लिक पार्क में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब खानाबदोश समुदाय के दो गुट आपस में भिड़ गए। झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर लाठियां बरसाईं और पत्थर फेंके। घटना से मुख्य रास्ता पर दहशत का माहौल बन गया। लोगों के अनुसार पब्लिक पार्क क्षेत्र में रहने वाले खानाबदोश परिवारों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में तब्दील हो गया। दोनों गुटों के लोग हाथों में लाठियां लेकर एक-दूसरे पर हमला करने लगे। बता दे कि ये झगड़ा जिला कलेक्टर और SP ऑफिस से महज 100 मीटर दूरी पर हुआ है। इसी पब्लिक पार्क में SP कावेंद्र सिंह सागर का निवास भी है। झगड़े के दौरान करीब आधे घंटे तक अफरा तफरी मची रही। सिर पर लाठी लगने से युवक गंभीर घायल मारपीट के दौरान एक युवक के सिर पर लाठी लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। झगड़े में कई अन्य लोगों को भी हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। झगड़ा पब्लिक पार्क के पास मुख्य सड़क पर होने से कुछ ही देर में इलाके में हड़कंप मच गया। सड़क पर चल रहे राहगीर और वाहन चालक डर के कारण रुक गए। करीब दस मिनट तक दोनों गुट एक-दूसरे पर लाठियों से वॉर करते रहे और भारी-भरकम पत्थर भी फेंके गए। बचाव में आए लोगों पर भी हमला स्थानीय लोगों ने जब बीच-बचाव करने की कोशिश की तो हमलावरों ने उन पर भी लाठियों से हमला कर दिया। इससे मौके पर मौजूद लोगों में और ज्यादा डर का माहौल बन गया। महिलाएं भी मारपीट में शामिल घटना के दौरान मारपीट करने वालों में महिलाएं भी शामिल थीं। उनके हाथों में भी लाठियां थीं और वे भी एक-दूसरे पर हमला करती नजर आईं। दैनिक मजदूरी करने वाले परिवार बताया जा रहा है कि झगड़े में शामिल दो-तीन खानाबदोश परिवार दिन में इसी इलाके में गुब्बारे बेचने, ट्रैफिक प्वाइंट्स पर गाड़ियों के शीशे साफ कर रुपए लेने जैसे काम करते हैं। आपसी रंजिश या किसी विवाद के चलते यह झगड़ा हुआ, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने संभाला मोर्चा, सभी हिरासत में सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। झगड़े में शामिल सभी लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अवांछित लोग रहते हैं पब्लिक पार्क में रात के समय कई लोग घूमते रहते हैं। यहां तक कि कई लोग रात में यहीं पर सोते हैं। सुबह भीख मांगने और ट्रैफिक प्वाइंट पर खड़े रहने वाले भी रात को इसी पब्लिक पार्क को अपना आशियाना बना चुके हैं जबकि इनके लिए प्रशासन ने आवास भी बना रखे हैं।