बीकानेर में होटल कब्जे को लेकर 2 पक्ष भिड़े:SP ऑफिस के पास विवाद, हथियारों की आशंका, 6 से 7 लोग हिरासत में
बीकानेर में एसपी ऑफिस से करीब दो सौ मीटर दूर स्थित एक होटल को लेकर विवाद का मामला सामने आया है। होटल पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए, जिससे इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। घटना शनिवार देर रात की है, जब कोटगेट थाना इलाके में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुछ लोगों को हिरासत में लिया और हालात पर काबू पाया। होटल कब्जे को लेकर आमने सामने आए दो पक्ष कोटगेट थाना क्षेत्र के सार्दुल सिंह सर्किल के पास जमीन विवाद के चलते एक होटल पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गए। होटल परिसर और बाहर के हिस्से में दोनों गुटों के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान सड़क से गुजर रहे लोग डर के कारण वहां से हटने लगे। देर रात बढ़ा तनाव, मौके पर पहुंचा पुलिस जाब्ता घटना की सूचना मिलते ही पुलिस का भारी जाब्ता मौके पर पहुंचा। सीओ सिटी अनुज डाल और कोटगेट सीआई धीरेंद्र सिंह स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस की मौजूदगी के बाद हालात धीरे धीरे सामान्य हुए। अवैध प्रवेश की कोशिश का आरोप सीओ सिटी अनुज डाल ने बताया कि पांडे होटल के बाहर कुछ लोग अवैध तरीके से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत जाब्ता लेकर मौके पर पहुंची। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार हथियारों की सूचना की पुष्टि अब तक नहीं हुई है। 6 से 7 लोग हिरासत में, पूछताछ जारी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 से 7 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार एक पक्ष द्वारा होटल पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। कंटेंट: अलंकार गोस्वामी, बीकानेर
बीकानेर एसपी ऑफिस से महज दो सौ मीटर दूरी पर स्थित एक होटल पर कब्जा करने के लिए दो पक्ष आमने सामने हुए तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई। कई युवकों के हाथ में हथियार भी देखे गए। घटना शनिवार देर रात की है, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुछ बदमाशों को हिरासत में ले लिया। कोटगेट थाना इलाके में सार्दुल सिंह सर्किल के पास जमीन विवाद के चलते ये सनसनी फैल गई। एक होटल पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए थे। होटल परिसर और बाहर के हिस्से में दोनों गुटों के लोग आपस में भिड़ गए। इससे रास्ते चल रहे लोग डर के मारे भागने लगे। बाद में पुलिस का भारी जाब्ता मौके पर पहुंचा। सीओ सिटी अनुज डाल और कोटगेट सीआई धीरेंद्र सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। सीओ सिटी अनुज डाल ने बताया कि पांडे होटल के बाहर कुछ लोग अवैध तरीके से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। सूचना मिलने के साथ ही जाब्ता लेकर पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच की जा रही है। हथियार की सूचना अब तक हमारे सामने नहीं आई है। हथियारों से लैस थे बदमाश एक पक्ष के लोग हथियारों से लैस होकर होटल में घुसे, जिससे अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 से 7 लोगों को हिरासत में लिया, जिनसे पूछताछ जारी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, एक पक्ष द्वारा होटल पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। कंटेंट : अलंकार गोस्वामी, बीकानेर