जोधपुर में साल के आखिरी दिन बारिश:आंधी के साथ हुई बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक, जानिए अगले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम
जोधपुर शहर में साल के अंतिम दिन मौसम बदला-बदला नजर आया। शहर में शाम के समय हल्की बूंदाबादी से ठंडक बढ़ गई। हवा में नमी और ठंडक बढ़ने से लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा लिया। कई इलाकों में लोग सड़कों और चौपाठियों पर मौसम का आनंद लेते भी नजर आए। बता दें कि सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए रहने के कारण सूरज की किरणें ढकी रहीं। दोपहर तक हल्की धूप जरूर निकली, लेकिन शाम होते ही आसमान फिर से घिर गया। इसके बाद कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। हल्की बारिश और चलती ठंडी हवाओं के कारण मौसम पूरी तरह सुहावना बन गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक दो दिन आसमान में हल्के बादल बने रहने की संभावना है। वहीं तापमान में गिरावट के साथ नए साल की शुरुआत ठंडे मौसम में होने की उम्मीद जताई जा रही है। बारिश से होगी नए साल की शुरुआत राजस्थान के 5 से ज्यादा जिलों में 31 दिसंबर और एक जनवरी को हल्की बारिश का अलर्ट है। बॉर्डर एरिया वाले जैसलमेर, श्रीगंगानगर सहित कई जिलों बारिश न्यू ईयर सेलिब्रेशन को बिगाड़ सकती है। जैसलमेर में सीजन की पहली मावठ भी आज सुबह हुई। वहीं, जयपुर, अलवर, दौसा व आसपास के एरिया में बुधवार सुबह से हल्के बादल छाए हुए हैं।
जोधपुर शहर में साल के अंतिम दिन मौसम बदला-बदला नजर आया। शहर में शाम के समय हल्की बूंदाबादी से ठंडक बढ़ गई। हवा में नमी और ठंडक बढ़ने से लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा लिया। कई इलाकों में लोग सड़कों और चौपाठियों पर मौसम का आनंद लेते भी नजर आए। बता दें कि सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए रहने के कारण सूरज की किरणें ढकी रहीं। दोपहर तक हल्की धूप जरूर निकली, लेकिन शाम होते ही आसमान फिर से घिर गया। इसके बाद कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई।हल्की बारिश और चलती ठंडी हवाओं के कारण मौसम पूरी तरह सुहावना बन गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक दो दिन आसमान में हल्के बादल बने रहने की संभावना है। वहीं तापमान में गिरावट के साथ नए साल की शुरुआत ठंडे मौसम में होने की उम्मीद जताई जा रही है।