भाजपा कार्यालय में अटल स्मृति सम्मेलन:बीएलए-2 कार्यशाला में निर्वाचन प्रक्रिया पर हुई चर्चा
टोडी गुढ़ागौड़जी स्थित भाजपा कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में एक सम्मेलन आयोजित किया गया। इसी के साथ बूथ लेवल एजेंट (बीएलए-2) की कार्यशाला का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर उदयपुरवाटी विधानसभा के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने भारतीय राजनीति में विचारों की मर्यादा, संवाद की संस्कृति और सुशासन की परंपरा को मजबूत किया। चौधरी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और उनके विचार आज भी देश को दिशा दे रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों को अपनाकर राष्ट्रसेवा में जुटने का आह्वान किया। इस दौरान बीएलए-2 कार्यशाला में सभी बूथों के बूथ लेवल एजेंट उपस्थित रहे। इस कार्यशाला में निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं, मतदाता सूची के अद्यतन, बीएलए की जिम्मेदारियों और संगठनात्मक मजबूती पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया में बीएलए की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, मंडल व बूथ स्तर के कार्यकर्ता और क्षेत्र के नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित और संगठन की मजबूती के संकल्प के साथ किया गया।
टोडी गुढ़ागौड़जी स्थित भाजपा कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में एक सम्मेलन आयोजित किया गया। इसी के साथ बूथ लेवल एजेंट (बीएलए-2) की कार्यशाला का भी आयोजन हुआ।
.
कार्यक्रम की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर उदयपुरवाटी विधानसभा के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने भारतीय राजनीति में विचारों की मर्यादा, संवाद की संस्कृति और सुशासन की परंपरा को मजबूत किया।
चौधरी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और उनके विचार आज भी देश को दिशा दे रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों को अपनाकर राष्ट्रसेवा में जुटने का आह्वान किया।
इस दौरान बीएलए-2 कार्यशाला में सभी बूथों के बूथ लेवल एजेंट उपस्थित रहे। इस कार्यशाला में निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं, मतदाता सूची के अद्यतन, बीएलए की जिम्मेदारियों और संगठनात्मक मजबूती पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया में बीएलए की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, मंडल व बूथ स्तर के कार्यकर्ता और क्षेत्र के नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित और संगठन की मजबूती के संकल्प के साथ किया गया।