रेलमगरा में तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन का कल समापन:अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के 2 साल; प्रभात फेरी-रामधुन से भक्तिमय हुआ माहौल
अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दो साल पूरे होने के अवसर पर राजसमंद के रेलमगरा कस्बे में तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन जारी है। धार्मिक आयोजनों का क्रम 31 दिसंबर से प्रारंभ होकर 2 जनवरी तक चलेगा। शुक्रवार को समापन होगा। कार्यक्रम की शुरुआत 31 दिसंबर को रामायण पाठ के साथ की गई। वहीं गुरुवार सुबह श्रद्धा और भक्ति से ओत-प्रोत प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में राम भक्तों ने भाग लिया। प्रभात फेरी में रेलमगरा तहसील के विभिन्न गांवों के साथ-साथ चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा एवं गंगापुर क्षेत्र के गांवों की प्रभात फेरियों ने भी सहभागिता निभाई। प्रभात फेरी श्री चामुंडा माता मंदिर से रवाना होकर फेल मोगरा मुख्य बस स्टैंड, दशा माता चौराहा, मस्जिद मार्ग, सदर बाजार, चारभुजा मंदिर, रामद्वारा, युवक ग्रंथ चौक, ब्रह्मपुरी, श्रीराम सर्कल एवं शिव मंदिर होते हुए हनुमान मंदिर नरसिंह द्वारा चौक पहुंची, जहां विधिवत विसर्जन किया गया। इसके बाद सभी श्रद्धालु सिन्देसर खुर्द स्थित श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर पहुंचे। जहां राम धुन सहित धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति से क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में सराबोर रहा।
अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दो साल पूरे होने पर रेलमगरा में तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन, प्रभात फेरी के दौरान मंत्र मुग्ध रामभक्त नृत्य करते हुए।
अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दो साल पूरे होने के अवसर पर राजसमंद के रेलमगरा कस्बे में तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन जारी है। धार्मिक आयोजनों का क्रम 31 दिसंबर से प्रारंभ होकर 2 जनवरी तक चलेगा। शुक्रवार को समापन होगा।
.
कार्यक्रम की शुरुआत 31 दिसंबर को रामायण पाठ के साथ की गई। वहीं गुरुवार सुबह श्रद्धा और भक्ति से ओत-प्रोत प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में राम भक्तों ने भाग लिया। प्रभात फेरी में रेलमगरा तहसील के विभिन्न गांवों के साथ-साथ चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा एवं गंगापुर क्षेत्र के गांवों की प्रभात फेरियों ने भी सहभागिता निभाई।
प्रभात फेरी श्री चामुंडा माता मंदिर से रवाना होकर फेल मोगरा मुख्य बस स्टैंड, दशा माता चौराहा, मस्जिद मार्ग, सदर बाजार, चारभुजा मंदिर, रामद्वारा, युवक ग्रंथ चौक, ब्रह्मपुरी, श्रीराम सर्कल एवं शिव मंदिर होते हुए हनुमान मंदिर नरसिंह द्वारा चौक पहुंची, जहां विधिवत विसर्जन किया गया।
इसके बाद सभी श्रद्धालु सिन्देसर खुर्द स्थित श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर पहुंचे। जहां राम धुन सहित धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति से क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में सराबोर रहा।