नियमित विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 20 दिन की बजाय 15 दिन में करानी होंगी
भास्कर संवाददाता| श्रीगंगानगर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान अजमेर की ओर से जारी किए गए आदेश खुद शिक्षा विभाग के लिए परेशानी बढ़ाने जैसे साबित होते दिख रहे हैं। बोर्ड के सचिव की ओर से जारी किए गए आदेशों में बताया गया है कि उच्च माध्यमिक परीक्षा 2026 के नियमित विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 1 जनवरी से 20 जनवरी 2026 तक करवाई जाएंगी। सभी संस्था प्रधानों को परीक्षा के तीन दिन पहले कंट्रोल रूम में सूचना देनी होगी। जबकि दूसरी तरफ सरकारी स्कूलों में 4 जनवरी तक अवकाश हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि 5 जनवरी तक स्कूलों मंे अवकाश होने की स्थिति में एक जनवरी से प्रायोगिक परीक्षाएं कैसे शुरू हो सकेंगी। सीधे अर्थों में बात करें तो स्कूलों के पास प्रायोगिक परीक्षा पूर्ण कराने के लिए 20 दिन की बजाय 15 दिन का ही समय रहेगा। परीक्षा शुरू करने के समय एवं अवधि में बदलाव नहीं किया जाएगा। विदित रहे कि प्राइवेट स्टूडेंट्स की प्रायोगिक परीक्षा 25 जनवरी से 31 जनवरी के बीच होगी। पिछले साल प्रायोगिक परीक्षा 9 जनवरी से 8 फरवरी तक आयोजित की गई थी। लेकिन इस साल 12वीं बोर्ड की परीक्षा 12 फरवरी से शुरू होने के कारण प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी में ही आयोजित करानी होंगी। प्रायोगिक परीक्षाएं इस बार 20 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी। संस्था प्रधानों को प्रायोगिक परीक्षा की तिथि तय कर इसकी सूचना तीन दिन पहले ऑनलाइन कंट्रोल रूम को देनी होगी। संस्था प्रधानों को परीक्षा के लिए संबंधित लेक्चरर को कार्य मुक्त करने की सूचना भी तीन दिन पहले देनी होगी। बोर्ड सचिव ने आदेश में यह भी लिखा है कि विद्यालयों में विषयवार नियुक्त बाह्य परीक्षकों की सूची, नामावली तथा प्रायोगिक परीक्षा के अनुदेश आदि बोर्ड की बेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे जिसे शाला प्रधान अपनी आईडी पासवर्ड से प्रिंट कर लें। इसके अतिरिक्त परीक्षा के अनुदेश आदि बोर्ड की वेबसाईट पर अपलोड किए जाएंगे। बोर्ड की ओर से ही बाह्य परीक्षकों को नियुक्ति की सूचना उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस से भिजवाई जाएगी। परीक्षकों की ओर से लॉगिन करने पर उन्हें आवंटित विद्यालयों की सूची व नियुक्ति पत्र की सूची प्राप्त होगी। किसी भी स्थिति में अन्य विद्यालय में प्रायोगिक परीक्षा की अनुमति नहीं दी जाएगी : बोर्ड सचिव ने आदेश में यह भी लिखा है कि प्रायोगिक परीक्षा के दौरान विद्यालय में नियत तिथि को अनुपस्थित रहने वाले परीक्षार्थी की परीक्षा उसी परीक्षक की ओर से दिए गए विद्यालय में लिए अन्य बैच में शाला प्रधान की विशेष अनुमति से कराई जा सकेगी। किसी भी अन्य परीक्षक अथवा अन्य विद्यालय में परीक्षा की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही विद्यार्थी को अनुपस्थित मानकर परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। इसके लिए शाला प्रधान व परीक्षार्थी ही जिम्मेदार होंगे।