20 फीट का पेड़ बौनसाई बनाकर 2 फीट में उगाया:भीलवाड़ा फ्लावर शो शुरू, 25 प्रजातियों के 25 हजार से ज्यादा पौधों और फूलों से महका
भीलवाड़ा में शुक्रवार से 5 दिवसीय फ्लावर शो की शुरुआत हुई। शो में 25 से ज्यादा प्रजातियों के करीब 25 हजार कलर फुल प्लांट्स और 15 से ज्यादा फूलों की वैराइटी से बने सेल्फी प्वाइंट्स खास बने। प्लांट लवर सोसाइटी की ओर से जिले में तीसरी बार शो आयोजित किया जा रहा है। शो में 15 तरह के डेकोरेटिव आर्टिकल्स है। इनमें 15 फीट ऊंचा इसरो रॉकेट, चाय की केतली, ढोल, गिटार, सारंगी, नाचता हुआ मोर, दीवार घड़ी और मंदिर भी शामिल है। फ्लावर शो को देखने के लिए आज भीलवाड़ा शहर सहित आसपास से भी बड़ी संख्या में प्लांट लवर पहुंचे और फ्लावर्स के बारे में जानकारी लीं। 25-25 फीट के पौधे सिर्फ 2 फीट में हुए कन्वर्ट इस बार शो में करीब 200 से ज्यादा अलग-अलग किस्म के बोनसाई पौधे भी विशेष रूप से प्रदर्शित किए गए हैं। इनमें 25-25 फीट के पौधों को मात्र 2 फीट में बोनसाई तकनीक से कन्वर्ट किया गया है। इसमें कई ऐसे पौधे भी शामिल है, जो करीब 15 से 35 साल की एज के हैं और इनकी कीमत 15 से 30 हजार के बीच में है। कई अलग-अलग स्टेट के कलरफुल फ्लावर्स शो में शामिल किए गए हैं। पहले देखिए- फ्लावर शो की तस्वीरें लोगों को घर में पौधे लगाने की जानकारी आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष राकेश तिवारी ने बताया- भीलवाड़ा में तीसरी बार फ्लावर शो आयोजित कर रहे हैं। हर बार प्रयास होता है कि अलग-अलग वैराइटी के फ्लावर्स जनता को देखने को मिले। हम लोग किचन गार्डन और बोनसाई तकनीक के पौधे भी लाए हैं, जिससे घरों में पौधों को ज्यादा लंबे समय तक और ज्यादा अच्छे तरीके से किन पौधों को लगाया जा सके, इसकी निशुल्क जानकारी दे रहे हैं। मेले में कई स्टाल्स लगाई गई है, जिन पर फ्लावर्स, फ्लावर पॉट, फ्लावर स्टैंड और अलग-अलग तरह के डेकोरेटिव आइटम सेल किए जा रहे हैं। कैक्टस की 10 से ज्यादा प्रजातियां शामिल फ्लावर शो में कैक्टस की करीब 10 से ज्यादा प्रजातियां लेकर पहुंची प्लांट लवर रेखा कोठारी ने बताया- मैंने अपने घर में करीब 10 हजार तरह के प्लांट तैयार किए हैं और लोगों को निशुल्क देती हूं। मेरा मानना है कि पौधों की एक अनोखी दुनिया है, कैक्टस मेरा फेवरेट पौधा है। आमतौर पर इसे घरों में नहीं लगाने की धारणा हैं, लेकिन ये काफी अट्रेक्ट करता है, मेरे पास कैक्टस की 20 से ज्यादा वैराइटी है। यूथ को एनवायर्नमेंट से जोड़ने का अच्छा तरीका जयपुर से भीलवाड़ा आई वेदिका ने बताया कि जब उसे फ्लावर शो के बारे में पता चला तो वह देखने चली आई। आज से पहले इस तरह के पौधे कभी नहीं देखे, यूथ को एनवायर्नमेंट के करीब इस तरह के फ्लावर्स के माध्यम से लाया जा सकता है। फ्लावर शो देखने आए विजिटर का कहना है कि इस तरह का फ्लावर शो और इतने कलरफुल फ्लावर पहली बार देखे हैं, यहां आकर एक अलग तरह का एनवायरमेंट फील हुआ है। कम पानी में उगने वाले पौधे भी बताएं फ्लावर शो देखने आई मीनू राठौर ने बताया कि प्लांट लवर समिति ने काफी मेहनत करके ये पौधे तैयार किए हैं, बहुत अच्छी तरीके से इनका प्रेजेंटेशन किया है कि किस तरह से कम पानी में और घर में ज्यादा लंबे समय तक पौधों का घर में रखा जा सकता है। ये इस प्रदर्शनी से सीखने को मिल रहा है। फ्लावर शो 14 जनवरी तक चलेगा।