खैरथल-तिजारा जिले में सोमवार को घना कोहरा; विजिबिलिटी 20 मीटर:वाहनों की रफ्तार पर लगी ब्रेक, जनवरी में और बढ़ेगी सर्दी; फसलों को होगा फायदा
खैरथल-तिजारा जिले में साल के आखिरी दिनों में मौसम ने अचानक करवट ले ली है।सोमवार सुबह से ही जिलेभर में घना कोहरा छाया रहा,जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। कई इलाकों में विजिबिलिटी घटकर 20 मीटर से भी कम रह गई। वाहनों की गति पर लगा ब्रेक कोहरे के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए और वाहन चालकों को खासा सतर्क होकर सफर करना पड़ा। कोहरे की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सोमवार सुबह साढ़े 9 बजे तक भी रोडलाइटें जलती रहीं। खैरथल, किशनगढ़बास, मुंडावर, तिजारा और कोटकासिम क्षेत्र में कोहरे का असर ज्यादा देखा गया। सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों, दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों और दूध-सब्जी लेकर निकलने वाले किसानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। आगे और बढ़ेगा ठंड का असर हालांकि, दिसंबर महीने में सर्दी का असर अपेक्षाकृत कम रहा, लेकिन अब जनवरी की शुरुआत से कड़ाके की सर्दी पड़ने के संकेत मिल रहे हैं। जिले में न्यूनतम तापमान गिरकर करीब 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। दिन के समय बादल छाए रहने से धूप की तपिश कम हो गई है, जिससे ठंड का असर और बढ़ गया है। फसलों को होगा फायदा सुबह-शाम के साथ अब दिन में भी सर्दी महसूस की जा रही है। सर्दी बढ़ने का सबसे सकारात्मक असर खेती पर पड़ता नजर आ रहा है। किसानों का कहना है कि दिसंबर में पर्याप्त ठंड नहीं पड़ने से गेहूं और सरसों की फसलों की बढ़वार प्रभावित हुई थी, लेकिन अब तापमान गिरने के साथ फसलों में तेजी से ग्रोथ होने की उम्मीद है। गेहूं की फसल के लिए ठंड बेहद जरूरी मानी जाती है,ऐसे में आने वाले दिनों में खेतों में हरियाली और रौनक लौटने की संभावना है। इस बार जिले में सरसों और गेहूं की पैदावार बेहतर रहने का अनुमान जताया जा रहा है। वहीं प्याज की खेती करने वाले किसानों को इस सीजन में नुकसान उठाना पड़ा। प्याज की कटाई के बाद अधिकांश किसानों ने खेतों में गेहूं की बुआई कर दी है।मौसम के साथ-साथ जिले में वायु गुणवत्ता भी चिंता का विषय बनी हुई है। AQI लेवल खराब श्रेणी में सोमवार को खैरथल-तिजारा जिले का एक्यूआई स्तर 315 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है। विशेषज्ञों ने बुजुर्गों, बच्चों और सांस के मरीजों को सुबह-शाम अनावश्यक बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है।


