हेड कॉन्स्टेबल के घर से 20 लाख के गहने चोरी:घटना के समय घर में सो रहे थे; लाइसेंसी रिवॉल्वर घर के बाहर फेंक गए, कारतूस ले गए
भरतपुर में हेड कॉन्स्टेबल के घर में चोरी हो गई। घटना के समय वे घर में ही सो रहे थे। देर रात चोर घर में घुसे और सोने- चांदी के करीब 20 लाख की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए। साथ ही हेड कॉन्स्टेबल की घर में रखी लाइसेंसी रिवॉल्वर और 20 कारतूस भी लेकर भागे, हालांकि रिवॉल्वर घर के बाहर ही फेंक गए। मामला भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र के घड़ी जालिम सिंह गांव का है। गांव में रहने वाले बलजीत सिंह राजस्थान पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल है, जिनकी पोस्टिंग भरतपुर पुलिस लाइन में है। पहले देखिए- घटना से जुड़ी 2 तस्वीरें परिवार घर में सो रहा था, उठे तो सामान बिखरा हुआ था बलजीत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बलजीत के अनुसार- उनका परिवार घर में सो रहा था। सुबह करीब 4 बजे उठे तो देखा घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। घर के एक कमरे में रखी गोदरेज की अलमारी से सोने- चांदी के गहने, कैश और लाइसेंसी रिवॉल्वर के साथ 10 कारतूस गायब हैं। इसके बाद घर के बाहर जाकर देखा तो रिवॉल्वर पड़ी मिली। इसके बाद बलजीत ने सेवर पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर DST टीम और सेवर पुलिस पहुंची। आकलन करने पर पता चला कि करीब 20 लाख के गहने चोरी हुए हैं। इनमें 1 सोने की चैन, 5 अंगूठी, 5 नाक के कांटे, 4 कान की बाली, 1 झुमकी, 1 चांदी की कौंधनी, 10 जोड़ी चांदी की पायल, 7 हजार कैश शामिल है। कारतूस और लाइसेंसी रिवॉल्वर भी ले गए बलजीत ने बताया कि पुलिस में होने के कारण उनके घर में लाइसेंसी रिवॉल्वर और कारतूस भी रखे थे। चोर दस कारतूस और रिवॉल्वर ले गए। हालांकि जब जांच की तो रिवॉल्वर तो घर के बाहर ही मिल गई, लेकिन चोर कारतूस अपने साथ ले गए। थानाधिकारी बोले- जांच शुरू कर दी है सेवर थाना अधिकारी सतीश भारद्वाज ने बताया- घड़ी जालिम सिंह गांव में चोरी की सूचना मिली थी। मौके पर टीम पहुंची। अभी तक पीड़ित की तरफ से शिकायत नहीं दी गई है। हालांकि प्रारंभिक सूचना के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।
भरतपुर के सेवर थाने में एक व्यक्ति ने चोरी की FIR दर्ज करवाई है। व्यक्ति के घर देर रात ही चोरों ने धावा बोला। चोर घर से सोने और चांदी के 20 लाख के जेवर चोरी कर ले गए। चोर घर एक लाइसेंसी रिवाल्वर और 10 कारतूस भी चोरी ले गए लेकिन , रिवाल्वर घर के बाहर ही पड़ी हुई मिली। घटना के दौरान व्यक्ति घर में सो रहा था। 20 लाख के गहने चोरी बलजीत सिंह निवासी घड़ी जालिम सिंह गांव थाना सेवर ने बताया कि उनका परिवार घर में सो रहा था। सुबह करीब 4 बजे उठे तो, देखा घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। घर के एक कमरे में रखी गोदरेज की अलमारी से सोने चांदी के गहने, नकदी, लाइसेंसी रिवाल्वर और 10 कारतूस गायब हैं। जिसके बाद घर के बाहर जाकर देखा तो, घर के बाहर रिवाल्वर पड़ी मिली। चोरों का नहीं लगा सुराग जिसके बाद बलजीत ने सेवर पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर DST टीम और सेवर पुलिस पहुंची। आसपास के इलाके में छानबीन की लेकिन, चोरों के बारे में कुछ पता नहीं लगा। जब बलजीत ने घर के सामान को चेक किया तो, पता लगा कि चोर करीब 20 लाख के गहने चोरी कर ले गए हैं। घर के बाहर पड़ी मिली लाइसेंसी रिवाल्वर घर के सभी कमरों में तलाशी के बाद पता लगा कि चोर 1 सोने की चैन, 5 अंगूठी, 5 नाक के कांटे, 4 कान की बाली, 1 झुमकी, 1 चांदी की कौंधनी, 10 जोड़ी चांदी की पायल, 7 हजार की नकदी चोरी कर ले गए हैं। लाइसेंसी रिवाल्वर घर के बाहर पड़ी मिली थी।