उदयपुर में तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक-सवार को उड़ाया, मौत:उछलकर करीब 20 फीट दूर जा गिरा, गिरते ही सिर फटा, ड्राइवर मौके से फरार
उदयपुर में तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक उछलकर करीब 20 फीट दूर जा गिरा, जिससे उसका सिर फट गया और घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा जिले के बागपुरा-झाड़ोल मार्ग पर रविवार को हुआ। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, अगर मृतक ने हेलमेट पहना होता तो उसकी जान बच सकती थी। हादसे के बाद मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना के तुरंत बाद कंटेनर चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। अब देखिए, हादसे से जुड़ी 2 PHOTOS... पुलिस ने कंटेनर जब्त किया, फरार चालक की तलाश जारी बाघपुरा थानाधिकारी वेलाराम ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेजा है। मृतक की पहचान 22 वर्षीय सिलास पिता खेमा डामोर निवासी मकदादेव, बाघपुरा के रूप में हुई है। हादसे के चलते बागपुरा-झाड़ोल मार्ग पर करीब आधे घंटे ट्रैफिक जाम रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर को जब्त किया और ट्रैफिक व्यवस्था बहाल कराई। पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
उदयपुर जिले के बागपुरा-झाड़ोल मार्ग पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बागपुरा थाने के पास उस समय हुआ, जब एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार युवक जोरदार टक्कर मार दी। युवक उछलकर करीब 20 फीट दूर सिर के बाल गिरा। जिससे सिर फट गया और उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक ने हेलमेट पहना होता तो उसकी जान बच सकती थी। हादसे के बाद मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना के तुरंत बाद कंटेनर चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। फरार चालक को तलाश रही पुलिस
बाघपुरा थानाधिकारी वेलाराम ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेजा है। मृतक की पहचान 22 वर्षीय सिलास पिता खेमा डामोर निवासी मकदादेव, बाघपुरा के रूप में हुई है। हादसे के चलते बागपुरा-झाड़ोल मार्ग पर करीब आधे घंटे ट्रैफिक जाम रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर को जब्त किया और ट्रैफिक व्यवस्था बहाल कराई। पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।