बीजेपी नेता की हत्या में शूटर देने वाला आरोपी पकड़ा:रामस्नेही सम्प्रदाय निष्कासित कर चुका; 2022 से चल रही थी हत्या की प्लानिंग
चित्तौड़गढ़ में जमीनी विवाद में भाजपा नेता की हत्या के मामले में शूटर उपलब्ध करवाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले मामले में गिरफ्तार शूटर मनीष दुबे को भी पीसी रिमांड पर जेल से बाहर लाया गया। दोनों आरोपियों से हुई पूछताछ में रामस्नेही संप्रदाय चित्तौड़गढ़ से जुड़े संत रमता राम की भूमिका सामने आई है। रमता राम अब भी फरार है, घटना सामने आने के बाद रामस्नेही संप्रदाय ने दोनों संतो को निष्कासित कर दिया था। मामला चित्तौड़गढ़ के कोतवाली थाने का है। एडिशनल एसपी सरिता सिंह ने बताया भजनाराम को पुलिस ने पाली जिले के बाली से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने रमता राम के लिए शूटर के रूप में मनीष दुबे को रमेश ईनाणी की हत्या करने भेजा था। पाली से गिरफ्तार कर लाई पुलिस एडिशनल एसपी सरिता सिंह ने बताया कि 11 नवंबर को व्यापारी रमेश ईनाणी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में शूटर मनीष को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया था, जबकि उसकी पीसी रिमांड सुरक्षित (होल्ड) रखी गई थी, ताकि पुख्ता सबूत सामने आने पर आगे की पूछताछ की जा सके। 5 जनवरी को शूटर मनीष दुबे को जिला जेल से पीसी रिमांड पर लेकर दोबारा गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान जांच में सामने आया कि पाली जिले के बाली निवासी भजनाराम (37), पिता मोहनराम ने रमताराम को शूटर उपलब्ध कराया था। इसी आधार पर आज भजनाराम को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल उसका मेडिकल स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा गया है। एडिशनल एसपी ने कहा कि मुख्य आरोपी रमताराम की तलाश लगातार जारी है। उसकी गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिश दी गई है, लेकिन अभी वह पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस टीमें लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई है। 2022 में ही रच ली थी हत्या की साजिश थानाधिकारी तुलसीराम प्रजापत ने बताया- भजनाराम को साल 2022 से लेकर हत्या की घटना तक पूरे षड्यंत्र और प्लानिंग की जानकारी थी। पुलिस जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि रमेश ईनाणी की हत्या के लिए किए गए दुष्प्रेरण और साजिश में भजनाराम की सक्रिय भूमिका रही है, जिसके आधार पर उसे आरोपी माना गया है। उन्होंने कहा कि भजना राम को पकड़ने के लिए टीम उनके साथ पिछले दो-तीन दिनों से बाली गई थी। आरोपी को कई गंभीर बीमारियां पुलिस के अनुसार, भजनाराम गंभीर बीमारियों से ग्रसित है। उसे कैंसर, ब्रेन हेमरेज सहित तीन-चार अन्य बीमारियां बताई जा रही हैं, जिनका इलाज चल रहा है या पूर्व में यह बीमारियां हुई थी, जिसकी दवाइयां चल रही है। इसी को देखते हुए पुलिस द्वारा उसका मेडिकल फिटनेस टेस्ट कराया जा रहा है, ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके। जानबूझ कर रमेश ईनाणी से किया था विवाद जांच में यह भी सामने आया है कि साल 2022 में सुपारी मिलने के बाद शूटर मनीष दुबे चित्तौड़गढ़ आया था। रमेश ईनाणी को पहचानने और नजदीक से देखने के लिए उसने जानबूझकर उससे विवाद किया था। इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी भी हुई थी। पुलिस का कहना है कि यह पूरी घटना पहले से बनाई गई प्लानिंग का हिस्सा थी, जिसके बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। भाजपा नेता की हत्या से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… भाजपा नेता की हत्या कर हेलमेट छिपाया था:पुलिस ने मौका मुआयना करवाया; प्रदर्शन करने वाले 3 के खिलाफ की मामला दर्ज 'मेरी मां-बेटी के खिलाफ कहे थे अपशब्द, इसलिए मार डाला':चित्तौड़गढ़ में भाजपा नेता का हत्यारा गिरफ्तार, पूछताछ में बोला- कहासुनी का बदला लिया था SHO ने भीड़ पर पिस्टल तानी, धमकाया:भाजपा नेता का शव ले जा रही एंबुलेंस पुलिस ने रोकी; बाजार बंद, कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या; VIDEO:बाइक पर हेलमेट पहनकर आया बदमाश; 3 फायर कर भागा आरोपी पकड़ा