पाली डिस्ट्रिक्ट क्लब स्पोर्ट्स कार्निवल 2025:महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में तायल एडवेंचर्स बनी चैंपियन
डिस्ट्रिक्ट क्लब स्पोर्ट्स कार्निवल 2025 के तहत कई मुकाबले आयोजित किए गए। महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में तायल एडवेंचर्स ने सोलंकी सुपर स्टार को 5 विकेट से हराकर फाइनल मैच जीता। इसके साथ ही कई रोचक मुकाबले हुए। बैडमिंटन डबल्स में प्रमोद मुथा और हितेश फोफलिया की जोड़ी ने वरिष्ठ खिलाड़ी डॉ. तपन पुरोहित और धर्मेंद्र चौधरी को हराकर खिताबी जीत दर्ज की। टेबल टेनिस के जूनियर वर्ग में आरव मेहता और खुश शर्मा ने अपने-अपने आयु वर्ग में खिताब जीते, जबकि यथार्थ चौधरी और रुचिर मेहता उप-विजेता रहे। बालिका वर्ग में अनुष्का बिसावा ने प्रथम और विप्रा दायमा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण समारोह 28 दिसंबर की शाम क्रिकेट फाइनल के बाद होगा। 31 दिसंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम की तैयारियों में विवेक मेहता, हर्ष लोढ़ा, प्रशांत मूथा सहित पूरी टीम जुटी है। खेल प्रभारी राजेश पाटनेचा व ऋषि बोहरा ने बताया कि पुरुष क्रिकेट में सत्कार सुपर किंग, रिषभ राइजिंग स्टार्स, विनायक जायंट्स, पाली पेंथर्स, दीपक पाली केम, नाहर चैलेंजर्स, पराग फेब्रिक्स और नाकोड़ा मार्बल ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। बैडमिंटन डबल्स में हितेश फोफलिया व प्रमोद मुथा विजेता रहे। टेनिस डबल्स में चंद्रवीर सिंह व प्रवीण मुथा विजेता रहे। टेबल टेनिस डबल्स में अकेंश गादिया व आशीष बिसावा विजेता रहे।
डिस्ट्रिक्ट क्लब स्पोर्ट्स कार्निवल 2025 के तहत कई मुकाबले आयोजित किए गए। महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में तायल एडवेंचर्स ने सोलंकी सुपर स्टार को 5 विकेट से हराकर फाइनल मैच जीता। इसके साथ ही कई रोचक मुकाबले हुए। बैडमिंटन डबल्स में प्रमोद मुथा और हितेश फो
.

पाली डिस्ट्रिक्ट क्लब स्पोर्ट्स कार्निवल 2025 के तहत आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेते खिलाड़ी।
बालिका वर्ग में अनुष्का बिसावा ने प्रथम और विप्रा दायमा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण समारोह 28 दिसंबर की शाम क्रिकेट फाइनल के बाद होगा। 31 दिसंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम की तैयारियों में विवेक मेहता, हर्ष लोढ़ा, प्रशांत मूथा सहित पूरी टीम जुटी है।
खेल प्रभारी राजेश पाटनेचा व ऋषि बोहरा ने बताया कि पुरुष क्रिकेट में सत्कार सुपर किंग, रिषभ राइजिंग स्टार्स, विनायक जायंट्स, पाली पेंथर्स, दीपक पाली केम, नाहर चैलेंजर्स, पराग फेब्रिक्स और नाकोड़ा मार्बल ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। बैडमिंटन डबल्स में हितेश फोफलिया व प्रमोद मुथा विजेता रहे। टेनिस डबल्स में चंद्रवीर सिंह व प्रवीण मुथा विजेता रहे। टेबल टेनिस डबल्स में अकेंश गादिया व आशीष बिसावा विजेता रहे।