छात्राओं ने को-ऑपरेटिव सुपर मार्ट का अवलोकन किया:अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत एनएसएस शिविर संपन्न
अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत दयानंद आर्य बालिका महाविद्यालय, ब्यावर में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय शिविर का समापन हो गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं के एक दल ने ब्यावर क्रय-विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा संचालित को-ऑपरेटिव सुपर मार्ट का अवलोकन किया। सुपर मार्ट के प्रभारी राजीव कुमार पाराशर ने छात्राओं को सुपर मार्ट के संचालन, प्रबंधन प्रक्रिया और उपभोक्ता सेवा से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस दौरान, उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, ब्यावर हीरालाल ने अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के सहकारिता विभाग की योजनाओं तथा ब्यावर जिले में सहकारी समितियों के ढांचे की विस्तृत जानकारी दी। हीरालाल ने ब्यावर जिले के प्रशासनिक स्वरूप, जिसमें उपखंड, तहसील, पंचायत समिति और नगरीय निकाय शामिल हैं, पर भी चर्चा की। उन्होंने छात्राओं द्वारा सहकारी संस्थाओं की सदस्यता के लिए आवश्यक दस्तावेजों और पात्रता से संबंधित पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए। महाविद्यालय की समाजशास्त्र व्याख्याता आशा मालवीया और शारीरिक शिक्षा व्याख्याता सीमा सांखला ने इस दल का नेतृत्व किया। दल में ईशा यादव, पलक अजमेरा, प्रीति साहू, गरिमा कुमावत, चेष्टा, देवयानी, खुशी, याशिका, ईशा खारोल, फरजाना, लक्ष्मी, वर्षा सेन, लहर, गौरी, ममता, वर्षा, ज्योति, निरमा, निशा नवल, अरुणा चौहान और अलवीना सहित कई छात्राएं शामिल थीं। शिविर के अंत में, समिति के कार्मिक प्रदीप कुमावत, अब्दुल सतार और लोकेश ने राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कार्यालय सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी, ब्यावर से प्राप्त सामग्री का वितरण किया।
छात्राओं के एक दल ने ब्यावर क्रय-विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा संचालित को-ऑपरेटिव सुपर मार्ट का अवलोकन किया।
अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत दयानंद आर्य बालिका महाविद्यालय, ब्यावर में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय शिविर का समापन हो गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं के एक दल ने ब्यावर क्रय-विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड द्वार
.
सुपर मार्ट के प्रभारी राजीव कुमार पाराशर ने छात्राओं को सुपर मार्ट के संचालन, प्रबंधन प्रक्रिया और उपभोक्ता सेवा से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस दौरान, उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, ब्यावर हीरालाल ने अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के सहकारिता विभाग की योजनाओं तथा ब्यावर जिले में सहकारी समितियों के ढांचे की विस्तृत जानकारी दी। हीरालाल ने ब्यावर जिले के प्रशासनिक स्वरूप, जिसमें उपखंड, तहसील, पंचायत समिति और नगरीय निकाय शामिल हैं, पर भी चर्चा की। उन्होंने छात्राओं द्वारा सहकारी संस्थाओं की सदस्यता के लिए आवश्यक दस्तावेजों और पात्रता से संबंधित पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए।