मंथन-2025: स्कॉटल हाई स्कूल में स्टेम, नवाचार और विचारों का संगम
जयपुर | स्कॉटल हाई स्कूल में मंथन 2025-सेलिब्रेशन ऑफ थॉट्स एंड इनोवेशन के तहत राजस्थान के सबसे बड़े सीबीएसई स्टेम एक्सपो का सफल आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश के 25 स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लेकर जूनियर और सीनियर कैटेगरी में कुल 51 इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए। “द नेक्स्ट होराइज़न” थीम पर आधारित प्रोजेक्ट्स सस्टेनेबिलिटी, पर्यावरण, सेफ्टी और सामाजिक समस्याओं के समाधान पर केंद्रित रहे। प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन डॉ. अवधेश खरे, डॉ. राजीव अग्रवाल और डॉ. घनश्याम पिलानिया जैसे प्रतिष्ठित जजों द्वारा किया गया। जूनियर वर्ग में ब्लूमिंग डेल्स इंटरनेशनल स्कूल तथा सीनियर वर्ग में बीवीबी विद्याश्रम ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। मंथन 2025 ने स्टेम शिक्षा, रचनात्मक सोच और अनुभवात्मक सीख को प्रभावी रूप से उजागर किया।
जयपुर | स्कॉटल हाई स्कूल में मंथन 2025-सेलिब्रेशन ऑफ थॉट्स एंड इनोवेशन के तहत राजस्थान के सबसे बड़े सीबीएसई स्टेम एक्सपो का सफल आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश के 25 स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लेकर जूनियर और सीनियर कैटेगरी में कुल 51 इनोवेटिव प्रोज
.
प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन डॉ. अवधेश खरे, डॉ. राजीव अग्रवाल और डॉ. घनश्याम पिलानिया जैसे प्रतिष्ठित जजों द्वारा किया गया। जूनियर वर्ग में ब्लूमिंग डेल्स इंटरनेशनल स्कूल तथा सीनियर वर्ग में बीवीबी विद्याश्रम ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। मंथन 2025 ने स्टेम शिक्षा, रचनात्मक सोच और अनुभवात्मक सीख को प्रभावी रूप से उजागर किया।