जेईई-एडवांस्ड 2026 परीक्षा मई में:कोटा समेत देश के 221 और विदेश के 2 शहरों में होगा एग्जाम, आईआईटी-एनआईटी में प्रवेश के लिए 75 प्रतिशत अंक जरूरी
देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड का इनफॉर्मेशन बुलेटिन आयोजक संस्था आईआईटी रूड़की की ओर से जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा 17 मई को दो पारियों में सुबह 9 से 12 एवं दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस साल जेईई-एडवांस्ड परीक्षा देश के कोटा सहित 221 व विदेश में 2 शहर दुबई व काठमांडू में आयोजित की जाएगी। राजस्थान में यह परीक्षा अलवर, अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, हनुमानगढ़, जयपुर, जोधपुर, कोटा, सीकर व उदयपुर में होगी। इनफॉर्मेशन बुलेटिन में जारी की गई सूचना के अनुसार आईआईटी में प्रवेश के लिए इस साल भी 12वीं बोर्ड पात्रता में 75 प्रतिशत या टॉप-20 पर्सेंटाइल रहेगी। जेईई-मेन के आधार पर शीर्ष 2.50 लाख विद्यार्थी एडवांस्ड परीक्षा के लिए पात्र घोषित होंगे, जिनमें सामान्य श्रेणी के 1,01250, ओबीसी के 67500, ईडब्ल्यूएस के 25000, एससी के 37500, एसटी के 18750 विद्यार्थी शामिल हैं। आहूजा ने बताया कि इनफॉर्मेशन बुलेटिन में जारी किए आंकड़ों के अनुसार जेईई-एडवांस्ड मेरिट लिस्ट में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को औसतन 35 प्रतिशत एवं विषयवार 10 प्रतिशत, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस के विद्यार्थियों को औसतन 31.5 एवं विषयवार 9 प्रतिशत, एससी एवं एसटी के विद्यार्थियों को औसतन 17.5 एवं विषयवार 5 प्रतिशत अंक लाने होंगे। हर साल यह प्रस्तावित कटऑफ पेपर के डिफिकल्टी लेवल के अनुरूप घट जाती है। जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के लिए आवेदन 23 अप्रैल से 2 मई के मध्य प्रारंभ होंगे। परीक्षा के प्रवेश पत्र 11 मई को जारी किए जाएंगे एवं परीक्षा 17 मई को होगी। विद्यार्थियों के रिकॉर्डेड रिस्पोंस 21 मई को जारी किए जाएंगे। जेईई-एडवांस्ड का परिणाम 1 जून सुबह 10 बजे जारी होगा।
देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड का इनफॉर्मेशन बुलेटिन आयोजक संस्था आईआईटी रूड़की की ओर से जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा 17 मई को दो पारियों में सुबह 9 से 12 एवं दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।