डीडवाना बांगड़ अस्पताल स्टाफ ने किया रक्तदान:ब्लड बैंक की परंपरा निभाते हुए प्रेरणादायी तरीके से किया नववर्ष 2026 का स्वागत
डीडवाना के गवर्नमेंट बांगड़ जिला अस्पताल के ब्लड बैंक स्टाफ ने नववर्ष 2026 का स्वागत रक्तदान कर एक प्रेरणादायी तरीके से किया। ब्लड बैंक में कार्यरत सभी चिकित्साकर्मियों ने स्वैच्छिक रक्तदान कर समाज को सेवा और समर्पण का संदेश दिया। ब्लड बैंक के तकनीकी अधिकारी अमरीश माथुर ने बताया कि बांगड़ चिकित्सालय में ब्लड बैंक की स्थापना के बाद से ही हर वर्ष 1 जनवरी को स्टाफ द्वारा रक्तदान करने की परंपरा निभाई जा रही है। इसी क्रम में इस वर्ष भी रक्तदान कर वर्ष की शुरुआत की गई। इस अभियान में ब्लड बैंक स्टाफ के साथ-साथ अन्य चिकित्साकर्मी और नियमित युवा रक्तदाता भी शामिल हुए। नववर्ष के अवसर पर आयोजित इस रक्तदान शिविर में अमरीश माथुर, शीतल प्रसाद गुर्जर, असगर अली देशवाली, अंकित कुमावत, सुधा कुमावत, राकेश महरिया, असलम खान, नियमित रक्तदाता अयान खान सोनू और आदित्य महेश शर्मा सहित कुल 31 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्त दान किया। ब्लड बैंक स्टाफ ने सभी रक्तदाताओं के लिए जलपान की व्यवस्था की और उन्हें प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। बांगड़ चिकित्सालय ब्लड बैंक रक्तदान के क्षेत्र में कई नवाचार करता रहा है। नववर्ष, जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ, अन्य शुभ अवसरों और प्रियजनों की पुण्यतिथि पर रक्तदान जैसी पहलें अब नियमित रूप से की जा रही हैं। इन नवाचारों के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं, जिससे जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण सहायता मिल रही है। बांगड़ चिकित्सालय की यह पहल समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रही है।
ब्लड बैंक स्टाफ ने नववर्ष 2026 का स्वागत रक्तदान कर एक प्रेरणादायी तरीके से किया।
डीडवाना के गवर्नमेंट बांगड़ जिला अस्पताल के ब्लड बैंक स्टाफ ने नववर्ष 2026 का स्वागत रक्तदान कर एक प्रेरणादायी तरीके से किया। ब्लड बैंक में कार्यरत सभी चिकित्साकर्मियों ने स्वैच्छिक रक्तदान कर समाज को सेवा और समर्पण का संदेश दिया।
.
ब्लड बैंक के तकनीकी अधिकारी अमरीश माथुर ने बताया कि बांगड़ चिकित्सालय में ब्लड बैंक की स्थापना के बाद से ही हर वर्ष 1 जनवरी को स्टाफ द्वारा रक्तदान करने की परंपरा निभाई जा रही है। इसी क्रम में इस वर्ष भी रक्तदान कर वर्ष की शुरुआत की गई। इस अभियान में ब्लड बैंक स्टाफ के साथ-साथ अन्य चिकित्साकर्मी और नियमित युवा रक्तदाता भी शामिल हुए।
नववर्ष के अवसर पर आयोजित इस रक्तदान शिविर में अमरीश माथुर, शीतल प्रसाद गुर्जर, असगर अली देशवाली, अंकित कुमावत, सुधा कुमावत, राकेश महरिया, असलम खान, नियमित रक्तदाता अयान खान सोनू और आदित्य महेश शर्मा सहित कुल 31 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्त दान किया।

