जालोर में 21किमी दौड़ कर हेड कॉन्स्टेबल पहुंचे सुंधा पर्वत:नेशनल लेवल मैराथन रनर बोले- फिटनेस का सन्देश देना था; रामदेवरा तक दौड़ लगा चुके
राष्ट्रीय स्तर के मैराथन धावक एवं पुलिस थाना भीनमाल में पदस्थापित हेड कॉन्स्टेबल लाभूराम देवासी ने अपनी टीम के साथ 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन दौड़ पूर्ण कर सुंधामाता के दर्शन किए। यह दौड़ पुलिस थाना भीनमाल से सुंधामाता चौकी होते हुए माता जी के दरबार तक संपन्न हुई। इस हाफ मैराथन दौड़ में टीम प्रभारी के रूप में हेड कॉन्स्टेबल लाभूराम देवासी के साथ हेड कॉन्स्टेबल भरत कुमार, रतनाराम, कृष्ण कुमार, भैराराम, राकेश कुमार, दिनेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। सभी सदस्यों ने पूरी ऊर्जा और अनुशासन के साथ दौड़ पूरी कर माता जी के दरबार में पहुंचकर दर्शन किए। बोले- दौड़ का मकसद पुलिस की सकारात्मक छवि लाभूराम देवासी ने बताया कि इस मैराथन दौड़ का मुख्य उद्देश्य भाईचारे, देश की एकता, पुलिस विभाग की सकारात्मक छवि को मजबूत करना, आम जनता में विश्वास और अपराधियों में भय का संदेश देना है। साथ ही युवाओं को नशा मुक्ति, फिटनेस और अनुशासित जीवनशैली के प्रति जागरूक करना भी इस पहल का अहम उद्देश्य हैं। भीनमाल थाने के हेड कॉन्स्टेबल लाभूराम देवासी ने दावा किया है कि इससे पूर्व भी उन्होंने पुलिस विभाग का नाम रोशन करते हुए जालोर से रामदेवरा (जैसलमेर) तक 308 किलोमीटर की दूरी 23 घंटे 33 मिनट में दौड़कर एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया था। इस उपलब्धि ने पूरे राजस्थान पुलिस विभाग को गौरवान्वित किया। इसके अलावा वे विभागीय स्तर पर अनेक प्रतियोगिताओं में भी विजेता रह चुके हैं।
राष्ट्रीय स्तर के मैराथन धावक एवं पुलिस थाना भीनमाल में पदस्थापित हेड कॉन्स्टेबल लाभूराम देवासी ने अपनी टीम के साथ 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन दौड़ पूर्ण कर सुंधामाता के दर्शन किए। यह दौड़ पुलिस थाना भीनमाल से सुंधामाता चौकी होते हुए माता जी के दरबार त
.
इस हाफ मैराथन दौड़ में टीम प्रभारी के रूप में हेड कॉन्स्टेबल लाभूराम देवासी के साथ हेड कॉन्स्टेबल भरत कुमार, रतनाराम, कृष्ण कुमार, भैराराम, राकेश कुमार, दिनेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। सभी सदस्यों ने पूरी ऊर्जा और अनुशासन के साथ दौड़ पूरी कर माता जी के दरबार में पहुंचकर दर्शन किए।

भीनमाल थाने के हेड कॉन्स्टेबल लाभूराम देवासी
