अलवर में पहली बार 21KM एक घंटे में दौड़ेंगे एथलीट:इंटरनेशनल टाइगर मैराथन में रणदीप हुड्डा होंगे ब्रांड एंबेसडर; बाघ संरक्षण का उद्देश्य
दिल्ली के बाद अब अलवर में इंटरनेशनल टाइगर मैराथन में एथलीट 21 किलोमीटर की दूरी मात्र एक घंटे में पूरी करेंगे। इस मैराथन के ब्रांड एंबेसडर के रूप में बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा भी जुड़ेंगे, जो बुधवार को अलवर पहुंचेंगे। ये मैराथन 8 फरवरी को सुबह शहर के प्रताप ऑडिटोरियम के पास से शुरू होगी। मंगलवार को इंटरनेशनल एथलेटिक्स एसोसिएशन के दो सदस्य अलवर पहुंचे, जिन्होंने मैराथन रूट और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद दोनों सदस्यों ने कहा कि अलवर में इंटरनेशनल स्तर की मैराथन आयोजित करने की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं मौजूद हैं और यहां यह आयोजन पूरी तरह संभव है। टाइगर मैराथन के लिए तैयारियां बेहद प्रभावशाली दुबई से आए अंतरराष्ट्रीय एलीट एथलीट कोऑर्डिनेटर विजय शुक्ला ने कहा कि पहली बार अलवर में टाइगर मैराथन के लिए जो तैयारियां देखी, वह बेहद प्रभावशाली है। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के समर्थन से यह रेस शानदार तरीके से डिलीवर की जाएगी। टाइगर संरक्षण के उद्देश्य से दुनिया में पहली ऐसी रेस उन्होंने कहा कि दिल्ली के बाद यदि कहीं एथलीट 1 घंटे में 21 किलोमीटर दौड़ेंगे, तो वह अलवर होगा। इससे अलवर को पर्यटन नहीं, बल्कि खेल के क्षेत्र में एक नई अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी। साथ ही टाइगर संरक्षण के उद्देश्य से इस तरह की रेस दुनिया में पहली बार हो रही है। मैराथन को सफल बनाने के लिए तैयारियां पूरी वहीं वर्ल्ड एथलेटिक्स फेडरेशन के अंतरराष्ट्रीय एलीट मैनेजर रशीद बेन ने भी व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि तैयारियां पूरी तरह दुरुस्त हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि यह मैराथन बेहद सफल होगी। सिटी पैलेस में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव कल करेंगे PC बुधवार शाम 4 बजे सिटी पैलेस में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव प्रेस ब्रीफिंग करेंगे, जिसमें 8 फरवरी को सुबह होने वाली मैराथन को लेकर पूरी जानकारी दी जाएगी।
अलवर में दिल्ली के बाद पहली बार ऐसा इंटरनेशनल टाइगर मैराथन आयोजित होने जा रहा है, जिसमें एथलीट 21 किलोमीटर की दूरी मात्र 1 घंटे में पूरी करेंगे। इस मैराथन को लेकर शहर में तैयारियाँ अंतिम चरण में पहुँच चुकी हैं। मंगलवार को इंटरनेशनल एथलेटिक्स एसोसिएशन के दो सदस्य अलवर पहुंचे, जिन्होंने मैराथन रूट और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद दोनों सदस्यों ने कहा कि अलवर में इंटरनेशनल स्तर की मैराथन आयोजित करने की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं मौजूद हैं और यहां यह आयोजन पूरी तरह संभव है। दुबई से आए अंतरराष्ट्रीय एलीट एथलीट समन्वयक विजय शुक्ला ने कहा कि पहली बार अलवर में टाइगर मैराथन के लिए जो तैयारियाँ देखी हैं, वह बेहद प्रभावशाली हैं। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के समर्थन से यह रेस शानदार तरीके से डिलीवर की जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली के बाद यदि कहीं एथलीट 1 घंटे में 21 किलोमीटर दौड़ेंगे, तो वह अलवर होगा। इससे अलवर को पर्यटन नहीं, बल्कि खेल के क्षेत्र में एक नई अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी। साथ ही टाइगर संरक्षण के उद्देश्य से इस तरह की रेस दुनिया में पहली बार हो रही है। वहीं वर्ल्ड एथलेटिक्स फेडरेशन के अंतरराष्ट्रीय एलीट मैनेजर रशीद बेन ने भी व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि तैयारियाँ पूरी तरह दुरुस्त हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि यह मैराथन बेहद सफल होगी। रणदीप हुड्डा होंगे ब्रांड एंबेसडर इंटरनेशनल टाइगर मैराथन गुरुवार सुबह शहर के प्रताप ऑडिटोरियम के पास से शुरू होगी। इस मैराथन के ब्रांड एंबेसडर के रूप में बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा भी जुड़ेंगे, जो बुधवार को अलवर पहुँचेंगे।बुधवार शाम 4 बजे सिटी पैलेस में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव प्रेस ब्रिफिंग करेंगे, जिसमें गुरुवार सुबह होने वाली मैराथन को लेकर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।