जेईई मेन: एनटीए ने मांगा स्टूडेंट्स से फोटो आइडेंटिटी प्रुफ, परीक्षा 21 से
बीकानेर| इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के पहले सेशन में शामिल होने वाले कई विद्यार्थियों के सामने परेशानी आ गई है। आयोजक संस्था एनटीए की ओर से इन विद्यार्थियों को ई-मेल आया है, जिसमें उनसे फोटो आइडेंटिफिकेशन सर्टिफिकेट मांगा गया है। मामले में बड़ी बात यह है कि इसका कोई कॉमन नोटिफिकेशन भी एनटीए द्वारा जारी नहीं किया गया है। इससे हर विद्यार्थी को यह अहसास भी नहीं है कि उसे ई-मेल चेक करना है। जेईई-मेन जनवरी की परीक्षा 21 से 30 जनवरी के मध्य होनी है। एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई मेन जिसके लिए इस वर्ष सर्वाधिक 14.10 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं। एनटीए द्वारा ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने आवेदन के समय डीजी लॉकर, पेन कार्ड एवं पासपोर्ट से आवेदन किया है, उन विद्यार्थियों को फोटो आइडेंटिटी सर्टिफिकेट के लिए ई-मेल भेजा जा रहा है। इस ई-मेल में विद्यार्थी को स्कूल के प्रिंसिपल से अटेस्टेड करवाकर फोटो आइडेंटिटी सर्टिफिकेट को अपने लॉगइन पोर्टल पर अपलोड कर एनटीए को भेजना होगा। अपलोड करने की अंतिम तिथि 7 जनवरी तक है। इसके अतिरिक्त बड़ी संख्या में ऐसे विद्यार्थी भी सामने आ रहे हैं, जिन्होंने जेईई-मेन आवेदन को आधार कार्ड से भरा है, उसके बावजूद भी उनके लाइव फोटो को यूआईडीएआई रिकॉर्ड से मिलान न होने पर उपरोक्त प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए कहा गया है, जबकि आवेदन के दौरान उनके आधार कार्ड का फोटो लाइव फोटो से मिलान कर चुका है। पहले जारी नहीं किया नोटिफिकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा के मुताबिक विद्यार्थियों के सामने असमंजस की स्थिति है कि वे इतने कम समय में स्कूल से सर्टिफिकेट अटेस्टेड करवाकर एनटीए को कैसे भेंजे, जबकि कई विद्यार्थियों को अभी भी ई-मेल द्वारा सूचना प्राप्त हो रही है। एनटीए द्वारा इस संबंध में कोई नोटिफिकेशन भी जारी नहीं किया गया है।
बीकानेर| इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के पहले सेशन में शामिल होने वाले कई विद्यार्थियों के सामने परेशानी आ गई है। आयोजक संस्था एनटीए की ओर से इन विद्यार्थियों को ई-मेल आया है, जिसमें उनसे फोटो आइडेंटिफिकेशन सर्टिफिकेट मांगा गया है। मामले में ब
.
जेईई-मेन जनवरी की परीक्षा 21 से 30 जनवरी के मध्य होनी है। एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई मेन जिसके लिए इस वर्ष सर्वाधिक 14.10 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं। एनटीए द्वारा ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने आवेदन के समय डीजी लॉकर, पेन कार्ड एवं पासपोर्ट से आवेदन किया है, उन विद्यार्थियों को फोटो आइडेंटिटी सर्टिफिकेट के लिए ई-मेल भेजा जा रहा है। इस ई-मेल में विद्यार्थी को स्कूल के प्रिंसिपल से अटेस्टेड करवाकर फोटो आइडेंटिटी सर्टिफिकेट को अपने लॉगइन पोर्टल पर अपलोड कर एनटीए को भेजना होगा।