टाइगर एसटी-21 ‘युवराज’ की जबरदस्त साइटिंग, VIDEO:सरिस्का में वाटर प्वाइंट पर आते ही टूरिस्ट हो उठे रोमांचित; पानी पीते हुए कैमरे में कैद
अलवर स्थित सरिस्का बाघ अभयारण्य की सदर रेंज के काला कुआं वाटर प्वाइंट पर टाइगर एसटी-21 ‘युवराज’ की शानदार साइटिंग देखने को मिली। टाइगर को देख सफारी पर निकले टूरिस्ट बेहद रोमांचित हो उठे। जब टाइगर झाड़ियों से निकलकर वाटर प्वाइंट पर पानी पीने पहुंचा। तब सफारी में मौजूद टूरिस्ट ने 30 मीटर की दूरी से टाइगर को देखा। जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में टाइगर वाटर प्वाइंट पर पानी पीते हुए साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। सबसे पहले देखिए, ये 3 PHOTOS करीब 100 टूरिस्ट ने टाइगर के किए दीदार जैसे ही सफारी जिप्सी काला कुआं क्षेत्र के वाटर प्वाइंट पर पहुंची। टाइगर युवराज झाड़ियों से बाहर आया और काफी देर तक पानी पीता रहा। इस दौरान टूरिस्टों ने टाइगर के पानी पीते हुए दृश्य और पानी में पड़ती उसकी परछाई को अपने कैमरों में कैद कर लिया। काफी समय तक टाइगर का दीदार कराने के बाद वह वापस झाड़ियों में चला गया। इस दौरान करीब 100 पर्यटक कई जिप्सियों में सवार थे, जिनमें देसी-विदेशी टूरिस्ट मौजूद थे। टाइगर को देखने के बाद एक विदेशी टूरिस्ट बड़ी रोमांचित नजर आई। ये टाइगर की सफारी रविवार की मॉर्निंग की पहली पारी में देखने को मिली। सरिस्का में इन दिनों टाइगर-टाइग्रेस की अच्छी साइटिंग इन दिनों सरिस्का की सदर रेंज में टाइगर और टाइग्रेस की लगातार अच्छी साइटिंग हो रही है, जिससे टूरिस्टों की संख्या में इजाफा हुआ है। नववर्ष के अवसर पर भी सरिस्का में पर्यटकों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली थी। होटल और सफारी जिप्सियां पूरी तरह फुल चल रही थी। विदेशी टूरिस्ट भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे सरिस्का अब सरिस्का और इसके बफर क्षेत्र में टाइगर, टाइग्रेस और उनके शावकों की संख्या बढ़ने से विदेशी टूरिस्ट भी बड़ी संख्या में सरिस्का घूमने के लिए पहुंच रहे हैं।
अलवर स्थित सरिस्का बाघ अभ्यारण्य की सदर रेंज के काला कुआं वॉटर पॉइंट पर टाइगर एसटी-21 ‘युवराज’ की शानदार साइटिंग देखने को मिली। सफारी पर निकले टूरिस्ट उस समय बेहद उत्साहित नजर आए, जब टाइगर झाड़ियों से निकलकर वॉटर पॉइंट पर पानी पीने पहुंचा। जैसे ही सफारी जिप्सी काला कुआं क्षेत्र के वॉटर पॉइंट पर पहुंची, टाइगर युवराज बाहर आया और काफी देर तक पानी पीता रहा। इस दौरान टूरिस्टों ने टाइगर के पानी पीते हुए दृश्य और पानी में पड़ती उसकी परछाईं को अपने कैमरों में कैद किया। काफी समय तक टाइगर का दीदार कराने के बाद वह वापस झाड़ियों में चला गया।इस दौरान करीब 100 पर्यटक कई जिप्सियों में सवार थे जिनमें देशी व विदेशी ट्यूरिस्ट थे। टाइगर को देखने के बाद विदेशी ट्यूरिस्ट बड़ी रोमांचित रजर आई। ये टाइगर की सफारी रविवार की मॉर्निंग की पहली पारी में देखने को मिली इन दिनों सरिस्का की सदर रेंज में टाइगर और टाइग्रेस की लगातार अच्छी साइटिंग हो रही है, जिससे टूरिस्टों की संख्या में इजाफा हुआ है। नववर्ष के अवसर पर भी सरिस्का में पर्यटकों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली थी। होटल और सफारी जिप्सियां पूरी तरह फुल चल रही थीं। अब सरिस्का और इसके बफर क्षेत्र में टाइगर, टाइग्रेस और उनके शावकों की संख्या बढ़ने से विदेशी टूरिस्ट भी बड़ी संख्या में सरिस्का भ्रमण के लिए पहुंच रहे हैं।