जोधपुर की 22 ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव:कामाख्या एक्सप्रेस भगत की कोठी तक बढ़ी, 1 जनवरी से लागू होगा नया शेड्यूल
उत्तर पश्चिम रेलवे पर पटरियों के दोहरीकरण, विद्युतीकरण और कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोजेक्ट्स के पूरे होने से जोधपुर मंडल की 22 ट्रेनों के संचालन समय में 1 जनवरी से आंशिक बदलाव किया जा रहा है। जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के अनुसार, ट्रेनों की गति में वृद्धि और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंडल के पांच प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर इन ट्रेनों के आगमन एवं प्रस्थान समय में संशोधन किया गया है। इसके साथ ही ट्रेन संख्या 15624 कामाख्या-जोधपुर एक्सप्रेस को अब भगत की कोठी तक विस्तारित किया गया है। भगत की कोठी स्टेशन पर प्रमुख बदलाव भगत की कोठी स्टेशन से जुड़े प्रमुख परिवर्तनों में ट्रेन संख्या 14808 दादर-जोधपुर एक्सप्रेस का आगमन अब सायं 5:43 के स्थान पर 5:08 बजे और प्रस्थान 5:10 बजे होगा। ट्रेन संख्या 14893 भगत की कोठी-पालनपुर एक्सप्रेस का प्रस्थान सायं 6:30 के स्थान पर अब 7 बजे होगा। ट्रेन संख्या 15624 कामाख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेस अब भगत की कोठी पर रात्रि 8:30 बजे पहुंचेगी, जो पहले जोधपुर तक ही चलती थी। ट्रेन संख्या 20625 चेन्नई-भगत की कोठी सुपरफास्ट का आगमन दोपहर 12:15 के स्थान पर 11:40 बजे होगा। ट्रेन संख्या 20944 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस अब सायं 4:20 के स्थान पर 5:10 बजे रवाना होगी। सबसे महत्वपूर्ण बदलाव ट्रेन संख्या 74839 भगत की कोठी-बाड़मेर डेमो में किया गया है, जो अब सायं 5 बजे के स्थान पर दोपहर 3 बजे प्रस्थान करेगी और बाड़मेर रात्रि 10:20 के स्थान पर 8:30 बजे पहुंचेगी। जोधपुर और जैसलमेर स्टेशन के बदलाव जोधपुर स्टेशन पर ट्रेन संख्या 14808 दादर-जोधपुर एक्सप्रेस का आगमन सायं 6:40 के स्थान पर अब 5:40 बजे होगा। ट्रेन संख्या 14823 जोधपुर-रेवाड़ी एक्सप्रेस का प्रस्थान रात्रि 12:45 के स्थान पर 1:30 बजे होगा। ट्रेन संख्या 14853/14863/14865 वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस का आगमन सायं 6:15 के स्थान पर 5:30 बजे होगा। ट्रेन संख्या 15624 कामाख्या-जोधपुर एक्सप्रेस का जोधपुर आगमन रात्रि 9 बजे के स्थान पर अब 7:40 बजे होगा। जैसलमेर स्टेशन पर ट्रेन संख्या 14087 दिल्ली-जैसलमेर रूणिचा एक्सप्रेस का आगमन रात्रि 2:30 के स्थान पर अब 1:30 बजे होगा। मेड़ता रोड स्टेशन पर छह ट्रेनों का समय बदला मेड़ता रोड स्टेशन पर छह ट्रेनों के संशोधित समय में ट्रेन संख्या 12324 बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस का आगमन रात्रि 9:57 बजे और प्रस्थान 10:02 बजे होगा। ट्रेन संख्या 12489 श्रीगंगानगर-दादर एक्सप्रेस का आगमन शाम 6:08 बजे और प्रस्थान 6:13 बजे होगा। ट्रेन संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस का आगमन दोपहर 3:18 बजे और प्रस्थान 3:23 बजे होगा। ट्रेन संख्या 14823 जोधपुर-रेवाड़ी एक्सप्रेस का आगमन रात्रि 3:48 बजे और प्रस्थान 3:53 बजे होगा। ट्रेन संख्या 14887 ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस का आगमन दोपहर 1:21 बजे और प्रस्थान 1:26 बजे होगा। ट्रेन संख्या 22473 बीकानेर-बांद्रा एक्सप्रेस का आगमन शाम 6:08 बजे और प्रस्थान 6:13 बजे होगा। सीनियर डीसीएम हितेश यादव ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पूर्व उचित माध्यमों से संशोधित समय-सारणी की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।