जयपुर में अब 22 पंचायत समितियां,अगले साल होंगे चुनाव:अमरसर बनी नई पंचायत समिति, बस्सी में सबसे ज्यादा 41 ग्राम पंचायत
सरकार ने काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार जयपुर में अमरसर को नई पंचायत समिति बनाया है। ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी करते हुए इस नवगठित पंचायत समिति में 22 ग्राम पंचायतों को शामिल किया है। इस अधिसूचना के बाद अब जयपुर जिले में कुल 22 पंचायत समितियां हो गई हैं, जिसमें अगले साल चुनाव करवाए जाएंगे। अधिसूचना के मुताबिक- पुनर्गठन के बाद बस्सी पंचायत समिति अब सबसे बड़ी पंचायत समिति बन गई है, जहां 41 ग्राम पंचायतें हैं। वहीं झोटवाड़ा और शाहपुरा पंचायत समितियों में अब 19-19 ग्राम पंचायतें रह गई हैं। जमवारामगढ़, चाकसू, चौमूं और आंधी में 30-30 से ज्यादा ग्राम पंचायतें हैं। ये बनी नई पंचायत समितियां राज्य सरकार ने जब इस साल पंचायत समितियों के पुनर्गठन का काम शुरू करवाया था, तब जयपुर जिले में 19 पंचायत समितियां थी। इसके बाद चौमूं, रामपुरा-डाबरी, अमरसर और बांसखो को नई पंचायत समिति बनाना प्रस्तावित किया था। इसमें से चौमूं और रामपुरा-डाबरी को नवंबर में नई पंचायत समिति बनाकर अधिसूचना जारी कर दी थी। वहीं अमरसर और बांसखो को लेकर मामला लंबित था। अब पिछले दिनों नए सिरे से इस पर काम करने के बाद सरकार ने अमरसर को नई पंचायत समिति बनाया है। पुनर्गठन के बाद जयपुर जिले में यह हैं ग्राम पंचायतें बस्सी, चौमूं में सबसे ज्यादा वार्ड प्रस्तावित पंचायत समितियां बनाने के साथ ही प्रशासन ने यहां वार्डों का भी निर्धारण कर दिया। सबसे ज्यादा वार्ड बस्सी और चौमूं में 25-25 वार्ड प्रस्तावित किए हैं। नए प्रस्ताव में जयपुर जिला परिषद में 51 की जगह 57 वार्ड बनाने प्रस्तावित किए हैं।
सरकार ने काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार जयपुर में अमरसर को नई पंचायत समिति बनाया है। ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी करते हुए इस नवगठित पंचायत समिति में 22 ग्राम पंचायतों को शामिल किया है। इस अधिसूचना के बाद अब जयपुर जिले में कुल 22
.
अधिसूचना के मुताबिक- पुनर्गठन के बाद बस्सी पंचायत समिति अब सबसे बड़ी पंचायत समिति बन गई है, जहां 41 ग्राम पंचायतें हैं। वहीं झोटवाड़ा और शाहपुरा पंचायत समितियों में अब 19-19 ग्राम पंचायतें रह गई हैं। जमवारामगढ़, चाकसू, चौमूं और आंधी में 30-30 से ज्यादा ग्राम पंचायतें हैं।
