कात्यायनी को 22 रन से हरा एमएसएस बनी विजेता
भास्कर संवाददाता| पाली महिला सुरक्षा सहयोगी समिति पाली की ओर से एक निजी ग्राउंड में एक दिवसीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार को हुआ। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने भाग लिया। आयोजन का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं के लिए खेल के जरिए एक सकारात्मक माहौल तैयार करना था। फाइनल में एमएसएस ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए कात्यायनी रॉयल्स को 22 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। एमएसएस चैंपियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहली पारी में टीम ने निर्धारित 6 ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 89 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कात्यायनी रॉयल्स ने पूरा जोर लगाया, लेकिन टीम 6 ओवर में 4 विकेट खोकर 67 रन ही बना सकी। एमएसएस ने यह मुकाबला 22 रन से जीत लिया। 4 टीमें सेमीफाइनल में, अतिथियों ने किया विजेताओं का सम्मान : समिति अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने भाग लिया। नॉकआउट मुकाबलों के बाद सेमीफाइनल में राजश्री इंडियंस, एमएसएस चैंपियंस, द सुंदरी और कात्यायनी रॉयल्स पहुंची। प्रतियोगिता में फर्स्ट एमएमएस चैंपियंस, सेकंड कात्यायनी रॉयल्स, थर्ड द सुंदरी सिक्सर, फोर्थ नंबर पर राजश्री इलेवन रही। मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा नेता भंवर नाथ योगी और राजेंद्र सिंह राजपुरोहित ने विजेताओं को सम्मानित किया। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बेस्ट बल्लेबाज, बेस्ट गेंदबाज, बेस्ट फील्डर और बेस्ट कप्तान के खिताब दिए। आयोजन में भरत निंबार्क, कल्याण सिंह राठौड़, आरडी वैष्णव, अचला शर्मा, जितेंद्र आडवाणी, जगदीश गहलोत, भवानी सिंह, कुसुम शिवनानी, हंसा डागर, प्रकाश कुमावत, कपिल वैष्णव, विकास तंवर, जय शर्मा, रेणू कंवर, रेखा श्रीमाली, उर्मिला वैष्णव, साक्षी वैष्णव, ओम प्रकाश वैष्णव और बद्री वैष्णव सहित कई लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
.
महिला सुरक्षा सहयोगी समिति पाली की ओर से एक निजी ग्राउंड में एक दिवसीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार को हुआ। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने भाग लिया।
आयोजन का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं के लिए खेल के जरिए एक सकारात्मक माहौल तैयार करना था। फाइनल में एमएसएस ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए कात्यायनी रॉयल्स को 22 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। एमएसएस चैंपियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहली पारी में टीम ने निर्धारित 6 ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 89 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कात्यायनी रॉयल्स ने पूरा जोर लगाया, लेकिन टीम 6 ओवर में 4 विकेट खोकर 67 रन ही बना सकी। एमएसएस ने यह मुकाबला 22 रन से जीत लिया। 4 टीमें सेमीफाइनल में, अतिथियों ने किया विजेताओं का सम्मान : समिति अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने भाग लिया। नॉकआउट मुकाबलों के बाद सेमीफाइनल में राजश्री इंडियंस, एमएसएस चैंपियंस, द सुंदरी और कात्यायनी रॉयल्स पहुंची।