जालोर में पिस्तौल दिखाकर घर से 22.50 लाख की लूट:गोवा गया था मकान मालिक, घर पर अकेला था 16 साल का भांजा
जालोर के आहोर थाना क्षेत्र के रबारियों का वास इलाके में पिस्तौल दिखाकर नाबालिग से लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बदमाशों ने 16 वर्षीय किशोर को धमकाकर घर से करीब 18 लाख रुपए की सोने-चांदी की ज्वैलरी और स्कॉर्पियो कार बेचकर आए 4.50 लाख रुपए नकद लूट लिए। घटना 4 जनवरी की है, लेकिन डर के कारण किशोर ने किसी को नहीं बताया। मकान मालिक के घर लौटने पर मामले का खुलासा हुआ, जिसके बाद 8 जनवरी को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। काम से गोवा गया था मकान मालिक, परिवार गया हुआ था गांव प्रार्थी रामाराम पुत्र देवाराम देवासी, निवासी रबारियों का वास, आहोर ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि वह काम से गोवा गया हुआ था। वहीं पत्नी और परिवार स्कूल की छुट्टियों के चलते कानीवाड़ा गांव गए हुए थे।घर में अकेला उसका भांजा सुरेश कुमार (16) पुत्र जैताराम देवासी रह रहा था, जो पिछले 6-7 साल से पढ़ाई के लिए यहीं रह रहा है। मंदिर के पास पकड़ा, पिस्तौल दिखाकर घर ले गए 4 जनवरी दोपहर को सुरेश घर के पास स्थित चांद्रा माता मंदिर के पास घूम रहा था। इसी दौरान रूपसिंह पुत्र शैतान सिंह राजपूत अपने दो-तीन साथियों के साथ वहां पहुंचा।आरोपियों ने सुरेश को पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और जबरन पकड़कर घर ले गए। बदमाशों ने कहा - घर में रखा सारा माल निकाल, नहीं तो जान से मार देंगे। डर के मारे सुरेश ने तिजोरी और पेटी की चाबियां आरोपियों को सौंप दीं। तिजोरी से लाखों की ज्वैलरी और नकदी समेटी लूट के दौरान बदमाशों ने घर से कुल 4.50 लाख रुपए नकद, करीब 11.5 तोला सोना और लगभग 1 किलो चांदी पर हाथ साफ किया। लूटे गए जेवरों में 2 तोला सोने की कंठी, 1 तोला नथ, 1.5 तोला झुमरिया, 1.5 तोला झेला, 3 तोला फूल और 2.5 तोला सोने की चेन शामिल हैं। इसके अलावा बदमाश आधा किलो चांदी का बिस्किट, 20 तोला चांदी की पायल और 30 तोला चांदी का कंदोरा भी लूटकर फरार हो गए। स्विफ्ट कार में सवार होकर फरार हुए बदमाश लूट के बाद आरोपियों ने किसी अन्य युवक को फोन किया। कुछ ही देर में स्विफ्ट कार मौके पर पहुंची, जिसमें 4-5 युवक सवार थे।सभी आरोपी उसी कार में बैठकर फरार हो गए। जान से मारने की धमकी देकर चुप रहने को कहा भागते समय बदमाशों ने सुरेश को धमकाया –"अगर किसी को बताया तो स्कूल जाते समय जान से मार देंगे।"डर के कारण सुरेश ने अपने मामा या किसी भी परिजन को घटना की जानकारी नहीं दी। घर लौटने पर खुला राज, थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट 7 जनवरी को रामाराम अपनी पत्नी के साथ घर पहुंचे तो घर का सामान बिखरा हुआ और तिजोरी खाली देखकर उन्हें शक हुआ।पूछताछ करने पर सुरेश ने पूरी घटना बताई। इसके बाद 8 जनवरी को आहोर थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। पुलिस मौके पर पहुंची, सीसीटीवी खंगाले जा रहे मामले की जानकारी मिलते ही थानाधिकारी करण सिंह और डीएसपी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया।पुलिस ने मामला दर्ज कर विशेष टीम गठित की है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आहोर क्षेत्र में एक जगह स्विफ्ट कार सीसीटीवी में नजर आई है, उसी के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। इलाके में दहशत, लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित दिनदहाड़े नाबालिग को हथियार दिखाकर लूट की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
