वक्फ संपत्तियों का रजिस्ट्रेशन अब 22 मार्च तक होगा, पोर्टल शुरू
SOURCE:Dainik Bhaskar Tech
झुंझुनूं | वक्फ संपत्तियों के रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पोर्टल फिर से शुरू किया गया है। अब 22 मार्च तक वक्फ जायदाद का ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकेगा। राजस्थान वक्फ बोर्ड सीईओ अबूस सूफियान चौहान ने बताया कि राजस्थान वक्फ अधिकरण के आदेश पर अल्पसंख्यक मंत्रालय ने पुन पोर्टल शुरू कर दिया है। यह वक्फ जायदाद को रजिस्टर करने के लिए 22 मार्च तक सक्रिय रहेगा। मुतवल्ली, कमेटी वक्फ बोर्ड में पंजीकृत संपत्तियों में से पोर्टल पर अपलोड होने से वंचित रही या रिजेक्ट हो चुकी वक्फ जायदाद का डाटा उम्मीद पोर्टल पर अपलोड करा सकते हैं।
Registration Of Waqf Properties Will Now Be Done Till March 22, Portal Launched
झुंझुनूं14 घंटे पहले
कॉपी लिंक
झुंझुनूं | वक्फ संपत्तियों के रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पोर्टल फिर से शुरू किया गया है। अब 22 मार्च तक वक्फ जायदाद का ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकेगा। राजस्थान वक्फ बोर्ड सीईओ अबूस सूफियान चौहान ने बताया कि राजस्थान वक्फ अधिकरण के आदेश पर अल्पसंख्यक मंत्
.
अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर