नागौर मंडी में जीरा ₹22,000 पहुंचा:ईसबगोल और सौंफ भी महंगे, सरसों हुआ सस्ता
नागौर कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को नए साल के दूसरे दिन व्यापार में तेजी दिखी। जीरा, ईसबगोल, सौंफ और अनाजों के भाव बढ़े, जबकि सरसों और मोथ में हल्की गिरावट दर्ज हुई। मंडी में सबसे अधिक चर्चा जीरे के भावों को लेकर रही, गुरुवार के मुकाबले जीरे के भाव में प्रति क्विंटल 1,000 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई। 1 जनवरी को जीरा अधिकतम 21,000 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका था, जो शुक्रवार को बढ़कर 22,000 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गया। वहीं, सरसों और मोथ के भाव में आई गिरावट। ईसबगोल और सौंफ के भाव भी बढ़े मसालों में ईसबगोल के भाव में भी सुधार देखने को मिला। गुरुवार को जहां ईसबगोल 13,400 रुपए प्रति क्विंटल था, वहीं शुक्रवार को इसके भाव बढ़कर 13,600 रुपए प्रति क्विंटल हो गए। इसी तरह सौंफ की कीमतों में 200 रुपए की तेजी आई और यह 9,000 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर तक पहुंच गई। मूंग और ग्वार में सकारात्मक रुख अनाज वर्ग में भी भाव मजबूत रहे। मूंग के अधिकतम भाव में 600 रुपए का इजाफा हुआ और यह 7,000 रुपए से बढ़कर 7,600 रुपए प्रति क्विंटल हो गया। चमकी मूंग के न्यूनतम भाव में भी 600 रुपए की बढ़त दर्ज की गई। ग्वार के भाव भी गुरुवार के 5,800 रुपए से बढ़कर शुक्रवार को 6,000 रुपए प्रति क्विंटल रहे। सरसों और मोथ में आई गिरावट तिलहनों में सरसों (रायड़ा) के बाजार में थोड़ी सुस्ती रही। 40 प्रतिशत तेल वाली सरसों के भाव 6,350 रुपए से गिरकर 6,200 रुपए प्रति क्विंटल रह गए। मोथ के भाव में भी 100 रुपए की मामूली गिरावट दर्ज की गई। वहीं चना और अन्य अनाजों के भाव स्थिर बने रहे। मांग बढ़ने से आगे भी तेजी की उम्मीद व्यापारियों का कहना है कि मंडी में मांग में सुधार देखने को मिल रहा है। यदि यही स्थिति बनी रही तो आने वाले सप्ताह में भी अधिकांश जिंसों के भाव मजबूत बने रह सकते हैं।
नागौर कृषि उपज मंडी में नए साल के दूसरे दिन व्यापारिक गतिविधियों में खासी तेजी देखी गई, जिससे अधिकांश जिंसों के भाव कल के मुकाबले बढ़कर खुले। शुक्रवार को मंडी में सर्वाधिक चर्चा जीरे के भावों को लेकर रही, जिसमें पिछले दिन की तुलना में प्रति क्विंटल 1,000 रुपये तक की बड़ी वृद्धि दर्ज की गई। जहाँ 1 जनवरी को जीरा अधिकतम 21,000 रुपये के स्तर पर था, वहीं आज यह 22,000 रुपये प्रति क्विंटल तक जा पहुँचा। इसी तरह मसालों में ईसबगोल के भाव भी कल के 13,400 रुपये से उछलकर आज 13,600 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए, जबकि सौंफ की कीमतों में भी 200 रुपये की मजबूती आई और यह 9,000 रुपये के स्तर को छू गई। अनाज में मूंग और ग्वार के भावों में भी सकारात्मक रुख देखने को मिला है। मूंग के अधिकतम भाव में कल के मुकाबले 600 रुपये का इजाफा हुआ, जिससे यह 7,000 रुपये से बढ़कर 7,600 रुपये प्रति क्विंटल हो गया। साथ ही चमकी मूंग के न्यूनतम भाव में भी 600 रुपये की बढ़त दर्ज की गई। ग्वार की बात करें तो कल के 5,800 रुपये के मुकाबले आज यह 6,000 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बिका। हालांकि, तिलहनों में सरसों (रायड़ा) के बाजार में थोड़ी सुस्ती रही, जहाँ 40 प्रतिशत तेल वाली सरसों कल के 6,350 रुपये से गिरकर आज 6,200 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गई। मोथ के भाव में भी 100 रुपये की मामूली गिरावट रही, जबकि चना और अन्य अनाज स्थिर बने हुए हैं। व्यापारियों के अनुसार मांग में सुधार होने से आने वाले सप्ताह में भी जिंसों में तेजी का रुख बना रह सकता है।