बारां में 224 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार:एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज, हरनावदाशाहजी पुलिस की कार्रवाई
बारां जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हरनावदाशाहजी थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने स्मैक तस्करी में संलिप्त एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 224.68 ग्राम अवैध स्मैक जब्त की है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने बताया कि यह कार्रवाई महानिदेशक पुलिस राजस्थान के निर्देशों पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के नेतृत्व और डीएसपी ताराचंद (छबड़ा) के सुपरविजन में हरनावदाशाहजी थाने की एक टीम गठित की गई थी। हरनावदाशाहजी थानाधिकारी दीनदयाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचनाएं एकत्रित कीं। इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से ग्राम मानपुरा में दबिश दी गई। दबिश के दौरान पुलिस ने मानपुरा निवासी गोलूराजा पुत्र किशोरीलाल मीणा (24) को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 224.68 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच उप निरीक्षक विष्णु पंकज को सौंपी गई है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपी यह स्मैक कहां से लाया था और किन लोगों को इसकी सप्लाई करता था।
बारां जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हरनावदाशाहजी थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने स्मैक तस्करी में संलिप्त एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 224.68 ग्राम अवैध स्मैक जब्त की है।
.
पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने बताया कि यह कार्रवाई महानिदेशक पुलिस राजस्थान के निर्देशों पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के नेतृत्व और डीएसपी ताराचंद (छबड़ा) के सुपरविजन में हरनावदाशाहजी थाने की एक टीम गठित की गई थी।
हरनावदाशाहजी थानाधिकारी दीनदयाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचनाएं एकत्रित कीं। इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से ग्राम मानपुरा में दबिश दी गई।
दबिश के दौरान पुलिस ने मानपुरा निवासी गोलूराजा पुत्र किशोरीलाल मीणा (24) को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 224.68 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच उप निरीक्षक विष्णु पंकज को सौंपी गई है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपी यह स्मैक कहां से लाया था और किन लोगों को इसकी सप्लाई करता था।