चूरू आरोग्य मेले का समापन, 24 हजार को लाभ:16 हजार ने किया भ्रमण, 1 हजार को बांटे औषधीय पौधे
चूरू के पुलिस लाइन मैदान में आयोजित संभाग स्तरीय आरोग्य मेले का रविवार शाम को समापन हो गया। इस मेले में 24 हजार रोगियों को चिकित्सकीय फायदा मिला, जबकि 16 हजार व्यक्तियों ने मेले का भ्रमण कर परामर्श लिया। एक हजार लोगों को औषधीय पौधों का वितरण भी किया गया। समापन समारोह में भारत सरकार से फैलोशिप पुरस्कार से सम्मानित चिकित्सक वैद्य रामावतार शर्मा और अतिरिक्त निदेशक डॉ. सत्यवीर सिंह सहित कई अतिथियों ने शिरकत की। इस अवसर पर प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सहायक निदेशक डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि आमजन ने मेले में सक्रिय भागीदारी निभाई और चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया। विभिन्न स्टॉलों पर लोगों ने आयुष उत्पादों की जानकारी ली, साथ ही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और योगाभ्यास में भी भाग लिया। मेले के दौरान आगंतुकों को निःशुल्क अंकुरित नाश्ता, प्राकृतिक हर्बल चाय और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला काढ़ा उपलब्ध करवाया गया। औषधीय पादपों की प्रदर्शनी भी लोगों के बीच उत्सुकता का केंद्र रही। डॉ. रमेश कस्वां ने मानसिक स्वास्थ्य विषय पर व्याख्यान दिया। शनिवार को आयोजित सांस्कृतिक संध्या में डॉ. कमल वशिष्ठ, राजेंद्र शर्मा 'मुसाफिर' और संजय शर्मा ने साहित्यिक, गजल और संगीत की प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर बीकानेर के उपनिदेशक डॉ. बालमल शर्मा, सहायक निदेशक डॉ. जितेंद्र सिंह भाटी, डॉ. नंद सिंह, डॉ. रिडमल सिंह, डॉ. रामकिशन शर्मा और डॉ. राधेश्याम सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
चूरू में आरोग्य मेले के समापन समारोह में प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
चूरू के पुलिस लाइन मैदान में आयोजित संभाग स्तरीय आरोग्य मेले का रविवार शाम को समापन हो गया। इस मेले में 24 हजार रोगियों को चिकित्सकीय फायदा मिला, जबकि 16 हजार व्यक्तियों ने मेले का भ्रमण कर परामर्श लिया। एक हजार लोगों को औषधीय पौधों का वितरण भी किया
.
समापन समारोह में भारत सरकार से फैलोशिप पुरस्कार से सम्मानित चिकित्सक वैद्य रामावतार शर्मा और अतिरिक्त निदेशक डॉ. सत्यवीर सिंह सहित कई अतिथियों ने शिरकत की। इस अवसर पर प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सहायक निदेशक डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि आमजन ने मेले में सक्रिय भागीदारी निभाई और चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया। विभिन्न स्टॉलों पर लोगों ने आयुष उत्पादों की जानकारी ली, साथ ही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और योगाभ्यास में भी भाग लिया।