कोटा में 24 घंटे में दूसरी चोरी की घटना:खिड़की की ग्रिल काटी, फ्रीज हटाया; सोने की झुमकी और 50 हजार नगदी ले उड़ा चोर
कोटा में चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नही ले रही। बेखौफ घूम रहे बदमाशों ने 24 घंटे के भीतर एक ही इलाके में दूसरे घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर घर से सोने के गहने और नगदी चोरी करके ले गए। हालांकि जाग होने पर चोरी के अन्य सामान नहीं ले जा सकें। नल की टोटियां मौके पर ही छोड़ गए। घटना देर रात बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के प्रताप नगर प्रथम की है। इसी इलाके में 5 जनवरी की रात को मकान में एक बदमाश चोरी के इरादे से घुसा था जो एग्जास्ट के छेद में फंस गया था। प्रताप नगर प्रथम निवासी 72 वर्षीय अहिल्या परिहार ने बताया कि वो घर मे अकेली रहती है।तबियत खराब होने पर परसों अर्जुनपुरा में अपने भाई गंगाधर के यहां रहने गई थी। 6 जनवरी की तड़के 3 बजे पड़ोसियों ने फोन पर मकान में चोरी होने की सूचना दी।जिसके बाद भाई के साथ घर पहुंची हुं। मकान में सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा है। अलमारी के ताले टूटे हुए है। डेढ़ तोले की सोने की झुमकी, 50 हजार नगद, 500 व 200 नोट के गुल्लक गायब हैं। नल की टोटियां खुली पड़ी हैं। अभी चेक कर रहे हैं क्या-क्या सामान चोरी हुआ। सूचना पर पुलिस रात को मौके पर पहुंची। पड़ोसी अन्नू गोस्वामी ने बताया कि उनका मकान अहिल्या परिहार के घर से 100 मीटर दूरी पर है। रात को उनके पड़ोसी ने कॉल करके अहिल्या परिहार के मकान से आवाज आने की बात बताई। जिसके बाद रात ढाई बजे मौके पर गया। वहां अन्य पड़ोसी भी खड़े थे। हम दो तीन लोग पड़ोस की छत पर गए। अंधेरा हो रहा था, कुछ नजर नहीं आया। फिर नजदीक के मकान पर चढ़कर अहिल्या परिहार के मकान में देखा तो एक चोर पानी की टंकी के बीच मे छिपा हुआ था। जैसे ही टॉर्च उसपर डाली वो छत के सहारे इधर उधर कूदता हुआ फरार हो गया। तब तक बोरखेड़ा पुलिस भी आ चुकी थी। पुलिस के साथ मकान में जाकर देखा तो सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। इसी इलाके में एक दिन पहले चोर घुसा था।जो एग्जास्ट के छेद में फंस गया था। इस इलाके में आए दिन चोरियां हो रही है। ---- कोटा में चोरी से जुड़ी खबर भी पढ़ें चोरी करने आया, एग्जास्ट के छेद में फंसा, VIDEO:एक घंटे सांसें अटकी रही, पुलिस के स्टिकर लगी कार में आया था आरोपी कोटा शहर के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित प्रताप नगर इलाके में एक घर में चोरी की वारदात टल गई। 4 जनवरी की रात करीब 1 बजे एक युवक चोरी के इरादे से मकान में घुसने का प्रयास कर रहा था, जिसे परिवार और पड़ोसियों की मदद से रंगे हाथ पकड़ लिया गया। चोर करीब एक घंटे तक एग्जास्ट के छेद में फंसा रहा। (पूरी खबर पढ़ें)