अजमेर में 25 हजार अनमैप्ड वोटर्स को नोटिस:डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन से जुड़वा सकेंगे कटे नाम, केंद्र व राज्य के 28 विभाग देंगे सहमति
अजमेर में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के तहत जिले में 25,003 नॉन- मैपिंग मतदाताओं को एईआरओ, एआरओ के जरिए नोटिस जारी किए गए हैं। बीएलओ के माध्यम से यह नोटिस तामील कराए जा रहे हैं। मतदाताओं द्वारा दिए गए जवाब और दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड भी किए जा रहे हैं। मतदाता द्वारा दिए गए दस्तावेजों का संबंधित जारीकर्ता विभाग या संस्थान से वेरिफिकेशन कराया जाएगा। इसके बाद ही उन्हें स्वीकार किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर लोक बंधु ने विभागों एवं संस्थानों को निर्देश दिए हैं कि वे मतदाता द्वारा दिए गए पहचान व अन्य दस्तावेजों का तत्काल वेरिफिकेशन करें। इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर सूचना भेजें। मतदाता द्वारा दिए गए दस्तावेजों का सत्यापन जारी करने वाले विभाग/अथॉरिटी से किया जाएगा। ये विभाग करेंगे दस्तावेजों का सत्यापन सभी उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार (अजमेर), मंडल रेल प्रबंधक, जिला वन अधिकारी, स्थानीय निकाय विभाग, सीबीएसई, एमडीएस यूनिवर्सिटी, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, सांख्यिकी विभाग, पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग (नई दिल्ली), क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, सभी जिला स्तरीय अधिकारी (अजमेर), वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग, भारतीय जीवन बीमा निगम, राजस्थान ओपन स्टेट बोर्ड, सभी स्थानीय निकाय, इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सैकंडरी एजुकेशन (नई दिल्ली), पीडब्ल्यूडी, हाउसिंग बोर्ड, सभी राष्ट्रीय एवं निजी बैंक, लीड बैंक मैनेजर (बीओबी)। दस्तावेज के शीघ्र सत्यापन के लिए 9 विभागों से एक-एक कर्मचारी की नियुक्ति कलेक्ट्रेट में करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए 10 कंप्यूटर लगाए जाएंगे। इन दस्तावेज के जरिए जुड़वा सकते हैं नाम SIR से संबंधित ये खबरें भी पढ़ें...
अजमेर में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के तहत जिले में 25,003 नॉन- मैपिंग मतदाताओं को एईआरओ, एआरओ के जरिए नोटिस जारी किए गए हैं। बीएलओ के माध्यम से यह नोटिस तामील कराए जा रहे हैं। मतदाताओं द्वारा दिए गए जवाब और दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड भी किए जा रहे हैं। मतदाता द्वारा दिए गए दस्तावेजों का संबंधित जारीकर्ता विभाग या संस्थान से वेरिफिकेशन कराया जाएगा। इसके बाद ही उन्हें स्वीकार किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर लोक बंधु ने विभागों एवं संस्थानों को निर्देश दिए हैं कि वे मतदाता द्वारा दिए गए पहचान व अन्य दस्तावेजों का तत्काल वेरिफिकेशन करें। इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर सूचना भेजें। मतदाता द्वारा दिए गए दस्तावेजों का सत्यापन जारी करने वाले विभाग/अथॉरिटी से किया जाएगा। ये विभाग करेंगे दस्तावेजों का सत्यापन एडीए, नगर निगम , जिला परिषद, सभी उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार (अजमेर), मंडल रेल प्रबंधक, जिला वन अधिकारी, स्थानीय निकाय विभाग, सीबीएसई, एमडीएस यूनिवर्सिटी, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, सांख्यिकी विभाग, पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग (नई दिल्ली), क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, सभी जिला स्तरीय अधिकारी (अजमेर), वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग, भारतीय जीवन बीमा निगम, राजस्थान ओपन स्टेट बोर्ड, सभी स्थानीय निकाय, इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सैकंडरी एजुकेशन (नई दिल्ली), पीडब्ल्यूडी, हाउसिंग बोर्ड, सभी राष्ट्रीय एवं निजी बैंक, लीड बैंक मैनेजर (बीओबी)। दस्तावेज के शीघ्र सत्यापन के लिए 9 विभागों से एक-एक कर्मचारी की नियुक्ति कलेक्ट्रेट में करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए 10 कंप्यूटर लगाए जाएंगे। इन दस्तावेज के जरिए जुड़वा सकते हैं नाम SIR से संबंधित ये खबरें भी पढे़ं...