250 लोगों को 6-लाख रुपए में स्कॉर्पियो देने का झांसा:15 करोड़ रुपए ठगे थे, क्रिप्टो में निवेश के नाम पर 2 करोड़ ठगे; तकनीकी सहयोगी गिरफ्तार
250 लोगों को 6 लाख रुपए में स्कॉर्पियो दिलाने, क्रिप्टो करेंसी और सोशल मीडिया में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी की गई थी। इन आरोपियों को तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने वाले आरोपी को स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप (एसओजी) राजस्थान ने गिरफ्तार कर लिया। एडीजी एसओजी विशाल बंसल ने बताया- आरोपी रजनीश कुमार (37) निवासी रुड़की हरिद्वार को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया। वह फर्जी वेबसाइट, डिजिटल करेंसी और मोबाइल एप तैयार कर ठगी के नेटवर्क को तकनीकी आधार उपलब्ध करा रहा था। वहीं मुख्य आरोपी ने जोधपुर के भोपालगढ़ में आयोजित तथाकथित 'डबल सेंचुरी रिवॉर्ड सेरेमनी' के नाम पर 250 स्कॉर्पियो देने का झांसा देकर 251 लोगों से करीब 15 करोड़ रुपए की ठगी की थी। 6 लाख रुपए में स्कॉर्पियो, 12 लाख रुपए में फॉरच्यूनर गाड़ी देने का दिया था झांसा जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी बंशीलाल उर्फ प्रिन्स सैनी ने रजनीश कुमार की मदद से harvestusdt.com नामक वेबसाइट बनवाई। 250 रुपए में आईडी बनाकर करीब 82 हजार लोगों को जोड़ा गया और लगभग 2 करोड़ रुपए एकत्र कर लिए। इसके बाद 'हार्वेस्ट एआई टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड' कंपनी बनाकर स्कॉर्पियो व फॉरच्यूनर गाड़ियां कम दाम पर देने जैसी लुभावनी योजनाओं का सोशल मीडिया पर प्रचार किया। आरोपियों ने 5 लाख 90 हजार रुपए में स्कॉर्पियो, 12 लाख रुपए में फॉरच्यूनर गाड़ी देने का भ्रामक प्रचार सोशल मीडिया से किया। भोपालगढ़ में आयोजित तथाकथित 'डबल सेंचुरी रिवॉर्ड सेरेमनी' के नाम पर 250 स्कॉर्पियो देने का झांसा देकर 251 लोगों से करीब 15 करोड़ रुपए की ठगी की थी। क्रिप्टो में निवेश के नाम पर 4.92 करोड़ रुपए लिए पुलिस के अनुसार- बंशीलाल उर्फ प्रिंस सैनी ने झूठी व लुभावनी योजनाओं से लोगों को प्रलोभन दिया। आरोपी ने डिजीटल करेंसी 'एचवीटी' में 2360 रुपए प्रति आईडी के हिसाब से लगभग 336 ट्रांजैक्शन से 2 करोड़ 20 लाख 89 हजार रुपए ऑनलाइन लिए। वहीं उसके पास से 71.54 लाख रुपए 2 बैंक खातों सहित कुल 4 करोड़ 92 लाख 44 हजार रुपए ऑनलाइन प्राप्त किए। आरोपियों ने ठगी की रकम का इस्तेमाल निजी विलासिता, वाहन खरीद और अन्य कार्यों में किया। मामले में पहले ही मुख्य आरोपी बंशीलाल उर्फ प्रिंस सैनी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान पेश किया जा चुका है। रजनीश कुमार को न्यायालय में पेश कर 3 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। ठगी की रकम, क्रिप्टो/डिजिटल करेंसी और अन्य सहयोगियों के संबंध में अग्रिम जांच जारी है। यह खबर भी पढ़ें... 6 लाख में स्कॉर्पियो का झांसा देकर 250 लोगों को ठगा:12वीं फेल बदमाश को एसओजी ने दबोचा, स्टूडेंट्स समेत कई लोगों से 50 करोड़ ठगे राजस्थान एसओजी ने लोगों को ठगने वाले शातिर बदमाश और उसके दो साथियों को 21 सितंबर 2025 को गिरफ्तार किया था। आरोपी प्रिंस सैनी उर्फ बंशीलाल ने फर्जी कंपनियों के जरिए अलग-अलग समय पर लोगों से 50 करोड़ की ठगी कर चुका है। हाल ही में आरोपी ने 6 लाख रुपए में स्कॉर्पियो कार देने का झांसा देकर 250 लोगों को ठगा है। SOG ने आरोपी को फरार होने से पहले दबोच लिया। अब उसे कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया जाएगा। (पूरी खबर पढ़ें) 6 लाख में स्कॉर्पियो देने का झांसा…खाते में ढाई लाख:कहता- मेरी अनंत अंबानी जैसी शादी होगी, दावा- फेसबुक, इंस्टाग्राम से अच्छा ऐप बनाया भोपालगढ़ के धोरू गांव का रहने वाला प्रिंस सैनी उर्फ बंशीलाल। वह खुद को एक बड़ी कंपनी का सीईओ बताता था। रविवार को राजस्थान पुलिस की एसओजी टीम ने प्रिंस और उसके दो सहयोगियों ममता भाटी और दिनेश बागड़ी को फर्जी कंपनियां बनाकर लोगों से 55 करोड़ की ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है। जांच की तो लोगों को 250 स्कॉर्पियो बांटने का दावा करने वाले प्रिंस के बैंक अकाउंट में महज ढाई लाख रुपए ही मिले। (पूरी खबर पढ़ें)