मोहनपुरा के सत्यम नाथ योगी नाथ समाज के प्रदेशाध्यक्ष बने:2571 वोटों से मिली जीत, समाज के लोगों ने किया स्वागत
कोटपूतली के मोहनपुरा निवासी सत्यम नाथ योगी सुरेलिया को राजस्थान नाथ समाज का नया प्रदेशाध्यक्ष चुना गया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कालू नाथ योगी को 2571 मतों के बड़े अंतर से पराजित किया। प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए मतदान और मतगणना शुक्रवार को जयपुर के नाथ समाज छात्रावास में संपन्न हुई। मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद वोटों की गिनती शुरू हुई, जिसके अंतिम परिणाम देर रात घोषित किए गए। जीत के बाद सत्यम नाथ योगी ने समाज के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मोनू योगी सुरेलिया, मनीष योगी देवतिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी दरियाब नाथ योगी, भामाशाह बाबूलाल योगी, नारायण नाथ साधना और रतन नाथ पंवार सहित समाज के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सत्यम नाथ योगी को बधाई दी। उनकी जीत को लेकर पूरे प्रदेश में नाथ समाज में हर्ष का माहौल है। नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष सत्यम सुरेलिया का नगरपालिका पावटा प्रागपुरा क्षेत्र के मुख्य बस स्टैंड पर समाज के लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान ढोल नगाड़ों की गूंज के बीच उन्हें साफा व माला पहनाकर अभिनंदन किया गया।
कोटपूतली के मोहनपुरा निवासी सत्यम नाथ योगी सुरेलिया को राजस्थान नाथ समाज का नया प्रदेशाध्यक्ष चुना गया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कालू नाथ योगी को 2571 मतों के बड़े अंतर से पराजित किया। प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए मतदान और मतगणना शुक्रवार को
.
मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद वोटों की गिनती शुरू हुई, जिसके अंतिम परिणाम देर रात घोषित किए गए।
जीत के बाद सत्यम नाथ योगी ने समाज के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मोनू योगी सुरेलिया, मनीष योगी देवतिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी दरियाब नाथ योगी, भामाशाह बाबूलाल योगी, नारायण नाथ साधना और रतन नाथ पंवार सहित समाज के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सत्यम नाथ योगी को बधाई दी। उनकी जीत को लेकर पूरे प्रदेश में नाथ समाज में हर्ष का माहौल है।
नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष सत्यम सुरेलिया का नगरपालिका पावटा प्रागपुरा क्षेत्र के मुख्य बस स्टैंड पर समाज के लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान ढोल नगाड़ों की गूंज के बीच उन्हें साफा व माला पहनाकर अभिनंदन किया गया।