लसाड़िया टोल प्लाजा हटाने की मांग, आमसभा आयोजित:26-A स्टेट हाईवे को टोल मुक्त करने का सर्वसम्मत निर्णय
ब्यावर में 26-A स्टेट हाईवे स्थित लसाड़िया टोल प्लाजा परिसर में शुक्रवार को इसके विरोध में एक विशाल आमसभा का आयोजन किया गया। इसमें आसपास की ग्राम पंचायतों के मुखिया, जनसेवक संगठनों के पदाधिकारी और सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया। जिन्होंने सर्वसम्मति से लसाड़िया टोल प्लाजा को वर्तमान स्थान से हटाने का निर्णय लिया और घोषणा की कि इसके लिए किसी भी स्तर तक जनआंदोलन किया जाएगा। आंदोलन को सुव्यवस्थित और प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए “26-A स्टेट हाईवे टोल प्लाजा लसाड़िया संघर्ष समिति” का गठन किया गया। समिति में भंवरलाल बुला को संरक्षक और इस्माइल काठात (लसाड़िया) को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। संघर्ष समिति में सरपंचों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित अनेक सदस्य शामिल हैं। इनमें सुभान काठात (सरपंच जाक), जगदीश सिंह (अंधेरी देवरी), सरवन काठात (सरपंच लुलवा), पप्पू काठात (सरपंच लसाड़िया), हुसैन भाई (सरपंच पाखरियावास), जवान सिंह (सरपंच अंधेरी देवरी), लाल सिंह रावत (सरपंच खीमपुरा), पीरु गुर्जर (सरपंच देवमाली), विजय चौहान (सरपंच पीपलाज), नवाबुद्दीन (पूर्व सरपंच रूपनगर), लाल मोहम्मद (पूर्व प्रधान), जय सिंह सुहावा, सलीम काठात (वरिष्ठ उपाध्यक्ष, इंटक), दिलीप टांक (अध्यक्ष, बीएमएस), याकूब (रूपनगर), नाथू सिंह (पूर्व सरपंच अंधेरी देवरी), जसवंत भाई (सरपंच बलाड़ा), पदम सिंह (सरपंच सोहावा), भोला काठात (झुंझरों का बाड़िया), अशरफ काठात, सलीम भाई (लसाड़िया), चांद मोहम्मद (रूपनगर), हनुमान जांगिड़ (महामंत्री, इंटक), नेकदिन (सरपंच श्यामगढ़), पिंटू भाई (मांडावास) व पप्पू भाई (धौलादाता) प्रमुख हैं। सभा में वक्ताओं ने कहा कि यह टोल प्लाजा जनहित के विपरीत है और आमजन पर आर्थिक बोझ डाल रहा है। संघर्ष समिति ने इस संबंध में जिलाधीश को लिखित ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है, जिसकी प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक और लसाड़िया टोल प्लाजा प्रशासन को भी दी जाएगी। सभा में ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित कर यह संकल्प लिया गया कि संघर्ष समिति के बैनर तले प्रशासन के माध्यम से टोल प्लाजा हटवाकर 26-A स्टेट हाईवे को टोल मुक्त कराया जाएगा। यह आंदोलन जनहित में शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा।
