ब्यावर जिले के स्काउट्स गुजरात रवाना:26वें राष्ट्र कथा शिविर में लेंगे भाग
ब्यावर जिले से स्काउट्स का एक दल राजकोट (गुजरात) में आयोजित होने वाले 26वें राष्ट्र कथा शिविर में भाग लेने के लिए रवाना हुआ है। शिक्षा विभाग के आदेश पर राजस्थान भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ ब्यावर से 15 स्काउट और 1 स्काउटर का चयन किया गया है। स्थानीय संघ सचिव गोपाल शर्मा ने जानकारी दी कि यह 9 दिवसीय राष्ट्र कथा शिविर भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में देश के 28 राज्यों और 8 केंद्रशासित प्रदेशों के स्कूलों एवं कॉलेजों से लगभग 16 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। शर्मा ने बताया कि शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्र की गौरवशाली विरासत, संस्कृति और एकता की भावना को मजबूत करना है। साथ ही, यह उन्हें देश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहने की प्रेरणा भी देगा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देलवाड़ा के स्काउट्स कमलनाथ, हिमांशु बोयत, कुलदीप सिंह, अभिषेक, दिव्यांश, सिद्धार्थ नाथ, सुशील सिंह, मंजीत मेघवंशी, लक्की तंवर, ऋषभ बोयत, लक्षद्वीप भट्ट, बनवीर सिंह, करणवीर, सुमित सिंह और रोहित कुमार स्काउटर रामकिशोर सालोदिया के नेतृत्व में शिविर के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ब्यावर अनिल कुमार शर्मा, प्रभारी जिला कमिश्नर रोहित जैन, प्रभारी जिला कमिश्नर गाइड विमला चौहान, लीडर ट्रेनर विनोद मेहरा, एएलटी बाबुद्दीन काठात, सह सचिव गाइड पूनम चौधरी और प्रधानाचार्य विनीता बंसल उपस्थित थे। राजेश मोयल, चंपालाल और मनोहर सोलंकी ने भी दल को शुभकामनाएं दीं।
ब्यावर जिले से स्काउट्स का एक दल राजकोट (गुजरात) में आयोजित होने वाले 26वें राष्ट्र कथा शिविर में भाग लेने के लिए रवाना हुआ है। शिक्षा विभाग के आदेश पर राजस्थान भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ ब्यावर से 15 स्काउट और 1 स्काउटर का चयन किया गया है।
.
स्थानीय संघ सचिव गोपाल शर्मा ने जानकारी दी कि यह 9 दिवसीय राष्ट्र कथा शिविर भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में देश के 28 राज्यों और 8 केंद्रशासित प्रदेशों के स्कूलों एवं कॉलेजों से लगभग 16 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे।
शर्मा ने बताया कि शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्र की गौरवशाली विरासत, संस्कृति और एकता की भावना को मजबूत करना है। साथ ही, यह उन्हें देश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहने की प्रेरणा भी देगा।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देलवाड़ा के स्काउट्स कमलनाथ, हिमांशु बोयत, कुलदीप सिंह, अभिषेक, दिव्यांश, सिद्धार्थ नाथ, सुशील सिंह, मंजीत मेघवंशी, लक्की तंवर, ऋषभ बोयत, लक्षद्वीप भट्ट, बनवीर सिंह, करणवीर, सुमित सिंह और रोहित कुमार स्काउटर रामकिशोर सालोदिया के नेतृत्व में शिविर के लिए रवाना हुए।