मरीजों को राहत:आरबीएम में 26.34 करोड़ की लागत से क्रिटिकल केयर यूनिट होगी शुरू
नए साल वर्ष 2026 में आरबीएम अस्पताल में मरीजों के लिए बेहतर इलाज की नई सुविधाएं शुरू होंगी। जिसमें क्रिटिकल केयर यूनिट खोली जाएगी, जहां मरीजों को इमरजेंसी केयर सुविधाएं मिलेंगी। ये यूनिट 26.34 करोड़ रुपए लागत से तैयार होगी, जिसमें सिविल निर्माण की राशि 16.63 करोड़ और बाकी के बजट के उपकरण आएंगे। सिविल निर्माण कार्य 4 नवंबर 2024 से चल रहा है और 30 जून 2026 तक पूरा होने के बाद शुरू हो जाएगा। इसके अलावा 2 करोड़ की लागत से स्पाइनल इंजरी सेंटर अस्पताल की नई बिल्डिंग में चौथी मंजिल पर न्यूरो व अस्थि विभाग के संयुक्त देख रेख में शुरू किया जाएगा। वहीं अल्ट्रा एडवांस बर्न केयर सेंटर भी 2 करोड़ की लागत से शुरू होगा, जिसमें झुलसे मरीजों का बेहतर इलाज होगा। क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण आरबीएम अस्पताल में पार्किंग वाले स्थान पर प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना के तहत किया जा रहा है। जहां इमरजेंसी मरीजों को सभी चिकित्सकीय सुविधा मिल सकेगी। ऐसी प्रदेश में 8 सीसीयू भरतपुर के अलावा चुरू, बूंदी, चित्तौड़गढ़, सिरोही, करौली, धौलपुर एवं हनुमानगढ़ के लिए 210.75 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अक्टूबर 2024 को वर्चुअली शिलान्यास किया था और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आरबीएम की नई बिल्डिंग में उपस्थित होकर कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे। इसका निर्माण कार्य चल रहा है। यहां ग्राउंड फ्लोर के अलावा 4 मंजिल का होगा। जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर इमरजेंसी वार्ड, लेबर जोन होगा। पहली मंजिल पर 13 बैडेड 2 वार्ड होंगे। दूसरी मंजिल पर आईसीयू, एचडीयू, डायलिसिस होगी। तीसरी मंजिल पर आइसोलेशन वार्ड, चौथी मंजिल पर ऑपरेशन थियेटर होगा। नए साल में 20.67 करोड़ की निर्माणाधीन बिल्डिंग में शुरू होगा आयुर्वेद कॉलेज भरतपुर। नए साल में 20.67 करोड़ की निर्माणाधीन बिल्डिंग में आयुर्वेद कॉलेज शुरू होगा, जिसमें आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, प्राकृतिक एवं योग चिकित्सा की पढ़ाई होगी। इसी कॉलेज के पास 5 करोड़ का 50 बेडेड अस्पताल व सेवर में 45 लाख में सेवर ब्लाक स्तरीय चिकित्सालय तैयार होगा। असल में आयुर्वेद कॉलेज तो भरतपुर में पहले से ही शुरू हो गया है, लेकिन वह अभी प्राइवेट किराए की बिल्डिंग में चल रहा है। अब नए साल में सेक्टर नंबर 13 में खुद की बिल्डिंग में कॉलेज संचालित होगा। आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. साधुराम का कहना है कि 20.67 करोड़ की लागत से राजकीय एकीकृत चिकित्सा एवं महाविद्यालय (आयुर्वेद कॉलेज) की बिल्डिंग तैयार हो रही है, जो फरवरी माह तक पूरी हो जाएगी। यहां आयुष के 5 प्रकार के डिग्री कोर्स शुरू होंगे, जिसमें आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, प्राकृतिक एवं योग चिकित्सा की पढ़ाई होगी। इसी कॉलेज के पास 5 करोड़ का 50 बेडेड अस्पताल तैयार किया जा रहा है, जो दिसंबर 2026 तक पूरा हो जाएगा। इसके अलावा सेवर में 45 लाख की लागत से ब्लाक स्तरीय चिकित्सालय बनाया जा रहा है, जो अक्टूबर 2026 तक तैयार हो जाएगा।