उदयपुर-सांसद की अनुशंसा पर 268 करोड़ रुपए से हाेंगे विकास:4 जिलों में कुल 171 किलोमीटर लंबी सड़कें बनाई जाएंगी
उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत की अनुशंसा पर 4 जिलों में 184 सड़कों के विकास के लिए 268 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है। उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के उदयपुर, डूंगरपुर, सलूंबर व प्रतापगढ़ जिलों में 184 सड़कें बनाई जाएंगी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण के तहत यह स्वीकृति हुई है। सांसद रावत ने बताया- राजस्थान में 2089.37 करोड़ रुपए की कुल 1216 सड़कों की स्वीकृति हुई है। इनकी लंबाई 3218.97 किलोमीटर है। इनमें उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत उदयपुर जिले में 84 सड़कों की मंजूरी मिली है। इनकी कुल लंबाई 171 किलोमीटर है और लागत 129.27 करोड़ रुपए आएगी। सलूम्बर-प्रतापगढ़-डूंगरपुर में बनेंगी इतनी किलोमीटर सड़कें सलूंबर जिले में कुल 39 सड़कें मंजूर हुई। इनकी लंबाई 76 किलोमीटर और लागत 56.68 करोड़ रुपए है। डूंगरपुर जिले में कुल 50 सड़कें स्वीकृत हुई, जिनकी कुल लंबाई 82 किलोमीटर और लागत 60.16 करोड़ रुपए है। प्रतापगढ़ जिले में 11 सड़कें मंजूर हुई, जिनकी लंबाई 17.42 किलोमीटर और लागत 21.97 करोड़ रुपए है। प्रतापगढ़ जिले में धरियावद और पीपलखूंट, डूंगरपुर जिले में आसपुर, बिछीवाड़ा, चीखली, दोवडा, गलियाकोट, गामडी अहारा, झोठरी, पालदेवल, साबला, सागवाडा और सीमलवाडा ब्लाॅक में सड़कें बनेगी। सांसद डॉ. रावत ने कहा- उदयपुर जिले में खेरवाड़ा, ऋषभदेव, नयागांव, गिर्वा, कुराबड़, देवला, झाड़ोल, फलासिया, बड़गांव और सायरा ब्लॉक में ये सडकें बनेंगी। सलूंबर जिले में जयसमंद, झल्लारा, लसाडिया, सलूंबर, सराडा और सेमारी ब्लॉक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कें स्वीकृत हुई हैं।
उदयपुर सांसद डॉ मन्नालाल रावत द्वारा की गई अनुशंसा पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण में 4 जिलों में 184 सडकों के लिए 268 करोड रुपए की मंजूरी दी गई है। उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के उदयपुर, डूंगरपुर, सलूंबर व प्रतापगढ़ जिलों में 184 सड़कों के काम होंगे। सांसद रावत ने बताया कि राजस्थान में 2089.37 करोड़ रूपए की कुल 1216 सड़कों की स्वीकृति हुई है, जिनकी लम्बाई 3218.97 किलोमीटर है। इनमें उदयपुर लोकसभा क्षेत्र अन्तर्गत उदयपुर जिले में कुल 184 सड़कें की मंजूरी मिली है, जिनकी कुल लम्बाई 171 किलोमीटर है और लागत 129.27 करोड़ रुपए है। सलूम्बर जिले में कुल 39 सड़कें मंजूर हुई, जिनकी लम्बाई 76 किलोमीटर और लागत 56.68 करोड़ रुपए है। डूंगरपुर जिले में कुल 50 सड़कें स्वीकृत हुई जिनकी कुल लंबाई 82 किलोमीटर और लागत 60.16 करोड़ रुपए है। प्रतापगढ़ जिले में 11 सड़कें मंजूर हुई जिनकी लम्बाई 17.42 किलोमीटर और लागत 21.97 करोड़ रुपए है। सांसद डॉ रावत ने कहा कि उदयपुर जिले में खेरवाड़ा, ऋषभदेव, नयागांव, गिर्वा, कुराबड़, देवला, झाड़ोल, फलासिया, बड़गांव और सायरा ब्लॉक में ये सडकें बनेंगी। प्रतापगढ़ जिले में धरियावद और पीपलखूंट, डूंगरपुर जिले में आसपुर, बिछीवाड़ा, चीखली, दोवडा, गलियाकोट, गामडी अहारा, झोठरी, पालदेवल, साबला, सागवाडा और सीमलवाडा ब्लाॅक में सडकें बनेगी। सलूंबर जिले में जयसमंद, झल्लारा, लसाडिया, सलूंबर, सराडा और सेमारी ब्लॉक में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत सडकें स्वीकृत हुई है।