जयपुर में बाइक पर 27 जवानों ने ह्यूमन पिरामिड बनाया:सेना का मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर, 20 सेकेंड में 40 से ज्यादा टारगेट एक साथ हिट करेगा
जयपुर के जगतपुरा का महल रोड रविवार को करीब 5 घंटे छावनी बना रहा। मौका था सेना दिवस पर होने वाले परेड के रिहर्सल का। जिधर नजर जा रही थी, उधर खाकी वर्दी में कदमताल करते सेना के जवान दिख रहे थे। धरती से अत्याधुनिक टैंक तो आसमान से लड़ाकू हेलिकॉप्टर ने सैन्य शक्ति का प्रदर्शन किया। 15 जनवरी को होने वाली 78वीं आर्मी डे परेड से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल का यह दूसरा दिन था। इससे पहले 9 जनवरी को रिहर्सल हुई थी। रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे रिहर्सल शुरू हुई, जो दोपहर करीब दोपहर डेढ़ बजे तक चली। इस दौरान टैंक, मिसाइल, ड्रोन, लड़ाकू विमान और आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन किया गया। सेना के जवानों ने बाइक पर एक से बढ़कर एक करतब दिखाए। 7 बाइकों पर 27 जवानों ने ह्यूमन पिरामिड बनाया। इस दौरान मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर भी दिखाया गया। यह 20 सेकेंड में एक साथ 40 से ज्यादा रॉकेट दाग सकता है। भारतीय सेना के अपाचे AH-64E, चीता और चेतक हेलिकॉप्टर ने भी आसमान में शक्ति का प्रदर्शन किया। K-9 वज्र टी टैंक भी आकर्षण का केंद्र रहा। यह 45 किमी दूर तक दुश्मन के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर सकता है। 300KM तक मार करने वाले रॉकेट लॉन्चर की खूबियों से भी लोग रूबरू हुए। यह एक साथ 6 मिसाइल दाग सकता है। रिहर्सल की PHOTOS... जयपुर में सड़क पर दिखे टैंक और मिसाइलें:चश्मा लगाए डॉग्स ने खींचा सबका ध्यान; आर्मी डे परेड से पहले सेना की फुल ड्रेस रिहर्सल आर्मी डे परेड में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से एंट्री:SSO आईडी से अधिकतम दो लोगों को प्रवेश, ड्रोन-कैमरा ले जाने पर प्रतिबंध पल-पल के अपडेट के लिए ब्लॉग देखिए...
जयपुर में जगतपुरा की महल रोड भारतीय सेना की ताकत, तकनीक और अनुशासन का जीवंत मंच बन गई है। 15 जनवरी को होने वाली 78वीं आर्मी डे परेड से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल में टैंक, मिसाइल, ड्रोन, लड़ाकू विमान और आधुनिक हथियारों की दमदार झलक देखने को मिल रही है। असली परेड की तर्ज पर अपनाए गए वीआईपी प्रोटोकॉल, फ्लाई-पास्ट और राष्ट्रगान की रिहर्सल ने माहौल को पूरी तरह सैन्य रंग में रंग दिया, जिससे शहरवासियों में देशभक्ति का जोश साफ नजर आ रहा है। फुल ड्रेस रिहर्सल में इंडियन आर्मी की अलग-अलग टुकड़ियां परेड कर रही हैं। टैंक, मिसाइल, ड्रोन तकनीक, आधुनिक हथियार प्रणालियां, सैन्य सुरक्षा बलों का फ्लैग मार्च और स्पेशल डॉग्स भी रिहर्सल का हिस्सा हैं। लड़ाकू विमानों और हेलिकॉप्टर की फ्लाई-पास्ट का अभ्यास भी किया जा रहा है, ताकि 15 जनवरी को मुख्य परेड उसी तय टाइमिंग और क्रम में हो सके। रिहर्सल के दौरान वीआईपी प्रोटोकॉल पूरी तरह उसी तरह रखा गया है, जैसा मुख्य आयोजन के दिन होगा। केवल व्यक्तियों के नाम बदले गए हैं, जबकि उन्हें मिलने वाली सुरक्षा, सम्मान और मूवमेंट तय समय के अनुसार की जा रही है। मंच पर पहुंचने के क्रम में राष्ट्रगान की रिहर्सल भी कराई जा रही है। 9 जनवरी को हुई फुल ड्रेस रिहर्सल के फोटोज.... --- ये खबर भी पढ़ें आर्मी डे परेड में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से एंट्री:SSO आईडी से अधिकतम दो लोगों को प्रवेश, ड्रोन-कैमरा ले जाने पर प्रतिबंध जयपुर में 15 जनवरी को आयोजित होने वाली आर्मी डे परेड और उसकी रिहर्सल देखने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से एंट्री मिलेगी। इसके लिए मंगलवार शाम से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। कोई भी व्यक्ति sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाकर SSO ID से लॉगिन कर सकता है। (पूरी खबर पढ़ें)